क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चेयर की जगह कोचिंग सेंटर में टायर पर बैठाते थे, इसलिए तेज़ी से भड़की आग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुजरात के सूरत स्थित कोचिंग सेंटर में जिस तरह से भीषण आग लगी उसमे कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद यहां पर सुरक्षा और फायर के इंतजाम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना के बाद जो जानकारी सामने आई है वह यह कि कोचिंग सेंटर के भीतर छात्रों के बैठने के लिए कुर्सियों की बजाय टायर पर बैठाया जाता था। जिसकी वजह से आग लगने के बाद यह और तेजी से फैल गई और पूरा कोचिंग सेंटर धू-धूकर चल गया। इस बात की जानकारी देते हुए गुजरात के चीफ सेक्रेटरी जेएन सिंह ने बताया कि कोचिंग सेंटर में ज्वलनशील वस्तुओं की वजह से आग काफी तेजी से फैल गई।

45 मिनट देर से पहुंची दमकल की गाड़ी

45 मिनट देर से पहुंची दमकल की गाड़ी

जेएन सिंह ने बताया कि ज्वलनशीन वस्तुओं की वजह से कोचिंग सेंटर के भीतर आग काफी तेजी से फैल गई, कोचिंग में फ्लेक्स, टायर वगैरह भी रखे थे, साथ ही कोचिंग की छत महज पांच फीट ही उंची थी। लोग कोचिंग के भीतर कुर्सी में बैठ नहीं सकते थे यही वजह थी कि उन्हें टायर पर बैठाया जाता था। आग इस वजह से और भी बेकाबू हो गई क्योंकि दमकल की गाड़ियां 45 मिनट बाद पहुंची। हाई कैपेसिटी फायर टेंडर की गाड़ियां भी यहां बाद में पहुंची, क्योंकि यह गाड़ियां शहर से थोड़ी दूर पर थीं।

जांच रिपोर्ट तलब

जांच रिपोर्ट तलब

बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। यह कोचिंग सेंटर सूरत में थी, जिसका नाम तक्षशिला आर्केड है और यह चार मंजिला इमारत में थी। कोचिंग के मालिक भार्गव भूटानी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री ने अडिशनल चीफ सेक्रेटरी ऑफ अर्बन डेवलपमेंट विभाग से इस हादसे की विस्तृत जांच करके रिपोर्ट देने को कहा है। बता दें कि इस हादसे के बाद पूरे गुजरात में फायर सुरक्षा को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है, तमाम बिल्डिंग की पहचान की जा रही है जहां पर हादसे हो सकते हैं और यहां पर सुरक्षा के मानकों को पालन नहीं किया जा रहा है।

9395 बिल्डिंग मालिको को नोटिस

9395 बिल्डिंग मालिको को नोटिस

राज्य सरकार ने आठ महानगरों में जांच शुरू की है और एसी बिल्डींग्स और इमारतें पायी गइ है कि, जहां फायर सेफ्टि के लिये कोइ व्यवस्था नहीं थी। उन बिल्डिंग्स और मिलकतो को सरकार ने नोटिस दिया है। राज्य के मुख्य सचिव जेएन सिंह ने मीडिया को बचाया कि, राज्य के सुरत और अन्य बडे शहरों में छापे मार कर प्रशासनिक टीमों ने 9395 इमारतों और संपत्तियों को नोटिस दिया है।

इसे भी पढ़ें- कई साल से पति की कैद में थी महिला, पुलिस ने छुड़ाया तो मालूम हुई सारी कहानीइसे भी पढ़ें- कई साल से पति की कैद में थी महिला, पुलिस ने छुड़ाया तो मालूम हुई सारी कहानी

Comments
English summary
Surat: Here is why coaching center was burnt so furiously reveals top official.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X