क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: आग में घिरे बच्चों को बचाने के लिए जान पर खेल गया ये युवक, कई छात्रों को निकाला बाहर

Google Oneindia News

Recommended Video

Surat Coaching Centre Fire: शख्स छात्रों को बचाने के लिए जान पर खेल गया,WATCH VIDEO|वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। गुजरात के सूरत में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शहर के व्यस्तम इलाके में तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में आग लग गई और इस बिल्डिंग में चलने वाले कोचिंग सेंटर में कई छात्र फंस गए। कुछ ही घंटों में आग ने 4 मंजिला इमारत को अपने आगोश में ले लिया। पूरी बिल्डिंग धुंए से भर गई, चारों-तरफ चीख-पुकार मच गई। आग से बचने के लिए लोगों ने छलांग लगानी शुरू कर दी। इस हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक व्यक्ति सूझबूझ दिखाते हुए कुछ छात्रों की जान बचाता दिखाई दे रहा है।

बहादुरी दिखाते हुए कई छात्रों की बचाई जान

बहादुरी दिखाते हुए कई छात्रों की बचाई जान

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि आग लगने के बाद बच्चे ऊपर से कूद रहे हैं। उसी वक्त एक व्यक्ति दीवार के सहारे खड़ा होकर उनकी मदद करने की कोशिश करता है। इस दौरान ऊपर से कुछ छात्र नीचे उतरने की कोशिश कर रहे हैं। ये व्यक्ति उनका हाथ थामकर दीवार के सहारे खड़ा करता है। इस तरह इस शख्स ने कई छात्रों की जान बचाई।

कोचिंग क्लास के बच्चे जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से लगे कूदने

बिल्डिंग में चल रही कोचिंग क्लास के बच्चे जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदने लगे। जान बचाने के लिए उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा। दरअसल, बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में धुआं चारों तरफ भर गया था। कुछ छात्र किनारे खड़े थे और लोगों से बचाने के लिए गुहार लगा रहे थे, लेकिन जैसे ही आग की लपटे तेज होने लगी, जान बचाने के लिए वे चौथी मंजिल से कूदने लगे। दिल दहला देने वाले इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई।

इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत

इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत

सूरत के सलथाना क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिंल पर अचानक भीषण आग भड़क उठी। इस मंजिल पर कोचिंग सेंटर चलता है। हादसे में एक टीचर समेत 20 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, हादसे पर दुख जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात सरकार को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने को कहा। वहीं, गुजरात सरकार ने भी पीड़ित परिवारों को 4 लाख रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

कोचिंंग सेंटर के पार्टनर ने भी बचाई कई बच्चों की जान

केतन जोरवाडीया नामक इस युवक ने दो छात्रों की जान बचाई, लेकिन उनको और बच्चों की जान ना बचा पाने का मलाल भी है। हालांकि, केतन की बहादुरी की इलाके में चर्चा हो रही है। वहीं, केतन को देखकर कई और लोगों में भी हिम्मत आई और उन्होंने भी मदद करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि कोचिंग पार्टनर जतिन नखरानी ने आग लगने के बाद क्लास को खाली किया और उन्होंने भी कुछ बच्चों की जान बचाई। बच्चों को बचाते वक्त वे नीचे गिर पड़े और उनके सिर में गहरी चोट आई है। जतिन को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ, ताजा जानकारी के मुताबिक, कोचिंग सेंटर के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Comments
English summary
surat fire: man risks his life and saved several students
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X