क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार को लगाई फटकार, कहा- जो हो रहा है अच्छा नहीं हो रहा

Google Oneindia News

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इस बात पर नाराजगी जताई कि दिल्ली और केंद्र की सरकार राजधानी के लोगों की चिंता किए बिना आपस में लड़ रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या ऐसे जनता की सेवा होती है, किसी को नागरिकों की समस्याओं से कोई मतलब ही नहीं है। कोर्ट ने कहा कि हालात बहुत खराब हैं और इसे जारी रहने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

supreme court slaims kejriwal and modi government

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि दिल्ली में अनधिकृत और अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए उसके द्वारा नियुक्त निगरानी समिति को केंद्र कथित तौर पर भंग कर रहा है। न्यायधीश अरुण मिश्रा और दीपक गुप्ता की बेंच ने कहा कि समिति पिछले 13 सालों से काम कर रही है और अतिक्रमण व अवैध निर्माण के खिलाफ ऐक्शन ले रही है।

सॉलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र की मंशा को साफ करने की कोशिश की, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बातों को तवज्जो नहीं दी। बेंच ने कहा 'हम आपको बहुत साफ-साफ बता रहे हैं कि जो कुछ हो रहा है, वह बहुत बुरा है। यह स्थिति अच्छी नहीं है। इसे ऐसा नहीं होना चाहिए। हम इस तरह की चीजों को इजाजत नहीं देते। हम बेहद नाखुश हैं। दिल्ली में सिस्टम के कामकाज को लेकर हम निराश हैं। दिल्ली में जो कुछ भी हो रहा है, उससे हम दुखी महसूस करते हैं।'

सुप्रीम कोर्ट ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए साल 2006 में निगरानी समिति का गठन किया था। समिति में चुनाव आयोग के सलाहकार के.जे. राव, इन्वाइरनमेंट पलूशन कंट्रोल अथॉरिटी चेयरमैन भूरे लाल और मेजर जनरल सोम झिंगान शामिल हैं। अटॉर्नी जनरल की सलाह पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल केंद्र सरकार को डीडीए वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में 13 सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स के गठन का निर्देश दिया था।

एसटीएफ में नगर निकायों के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने के लिए कहा था जो अतिक्रमण हटाने और जमीन पर फिर से कब्जा करने के लिए कारगर कदम उठाएगी। एसटीएफ की नियुक्ति के बाद निगरानी समिति और उसके बीच टकराव होने लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से निगरानी समिति को भंग करने की मांग की। दूसरी तरफ निगरानी समिति ने अपनी रिपोर्ट में कोर्ट से एसटीएफ को जारी रखने पर पुनर्विचार की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः सरकार ने PM मोदी को पत्र लिखने वाले सेलिब्रिटीज के खिलाफ नहीं दर्ज कराया कोई केस: प्रकाश जावड़ेकरयह भी पढ़ेंः सरकार ने PM मोदी को पत्र लिखने वाले सेलिब्रिटीज के खिलाफ नहीं दर्ज कराया कोई केस: प्रकाश जावड़ेकर

Comments
English summary
supreme court slaims kejriwal and modi government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X