क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जाति जन्म से तय होती है, शादी से इसे बदला नहीं जा सकता: सुप्रीम कोर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि किसी भी व्यक्ति की जाति में बदलाव नहीं हो सकता है। जन्म से ही किसी व्यक्ति की जाति तय होती है और इसे शादी के बाद भी बदला नहीं जा सकता है। एक महिला शिक्षिका के केंद्रीय विद्यालय में नियुक्ति के मामले पर सर्वोच्च अदालत में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अहम टिप्पणी की। दरअसल महिला ने अनुसूचित जाति (एससी) के एक शख्स से शादी करके आरक्षण का फायदा उठाते हुए 21 साल पहले केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका के तौर पर नौकरी शुरू की थी। अब ये महिला उस विद्यालय में उप-प्रधानाचार्य के तौर पर काम कर रही हैं।

महिला शिक्षिका की नियुक्ति का मामला

महिला शिक्षिका की नियुक्ति का मामला

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस एमएम शांतनागौदार की बेंच ने कहा कि भले ही महिला अब दो दशकों तक स्कूल में काम करने के बाद वाइस-प्रिंसिपल बन गई हों, लेकिन उन्हें आरक्षण का फायदा नहीं मिल सकता। बेंच ने कहा कि महिला का जन्म उच्च जाति में हुआ है, ऐसे में शादी भले ही उन्होंने एससी जाति में किया हो उन्हें आरक्षण का फायदा नहीं मिल सकता।

'जाति का निर्धारण जन्म से होता है'

'जाति का निर्धारण जन्म से होता है'

कोर्ट ने कहा कि इसमें कोई भी संदेह की बात नहीं है कि जाति का निर्धारण जन्म से होता है और शादी करके जाति में बदलाव नहीं होता है, भले ही शादी अनुसूचित जाति के व्यक्ति से हुई हो। इस मामले में महिला का जन्म अग्रवाल परिवार में हुआ, जो सामान्य वर्ग में आता है। ऐसे में महिला के एससी वर्ग में शादी करने से उसकी जाति नहीं बदल सकती। ऐसी स्थिति में महिला को एससी सर्टिफिकेट नहीं दिया जा सकता है।

1991 में जारी हुआ था एससी सर्टिफिकेट

1991 में जारी हुआ था एससी सर्टिफिकेट

जिस महिला को लेकर ये सुनवाई हुई जानकारी के मुताबिक उन्हें साल 1991 में बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने एससी जाति का प्रमाणपत्र जारी किया था। महिला ने अपनी अकादमिक योग्यता और एससी सर्टिफिकेट के आधार पर 1993 में पंजाब के पठानकोट जिले में स्थित केंद्रीय विद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षिका के तौर पर नियुक्ति प्राप्त की। जानकारी के मुताबिक महिला ने नौकरी के दौरान ही एम.ऐड भी कर लिया।

2015 में महिला को नौकरी से किया गया टर्मिनेट

2015 में महिला को नौकरी से किया गया टर्मिनेट

हालांकि अब महिला की नियुक्ति के दो दशक बाद इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि उन्होंने आरक्षण का फायदा गलत तरीके से लिया है। इस मामले में जांच के बाद अधिकारियों ने महिला का सर्टिफिकेट खारिज कर दिया। वहीं केंद्रीय विद्यालय ने भी 2015 में महिला को नौकरी से टर्मिनेट कर दिया। महिला ने केंद्रीय विद्यालय के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की, हालांकि कोर्ट ने महिला की याचिका खारिज कर दी। इसके बाद महिला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।

Comments
English summary
Supreme Court says Caste decided by birth, can not be changed by marriage.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X