क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नमाज के लिए मस्जिदों में महिलाओं की एंट्री वाली हिन्दू महासभा की याचिका खारिज, SC ने पूछा- आप कौन हैं?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिदों में नमाज के लिये महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने की मांग करने वाली अखिल भारत हिन्दू महासभा की केरल इकाई की याचिका को खारिज कर दिया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की तीन सदस्यीय बेंच ने केरल हाईकोर्ट के इस आदेश को सही ठहराया कि ये जनहित याचिका प्रायोजित है।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

इस मामले में दायर याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, 'आप कौन हैं? आप कैसे प्रभावित हैं? हमारे सामने पीड़ित पक्ष को आने दीजिए, इसके बाद अदालत विचार कर सकती है।' दरअसल, अखिल भारतीय हिंदू महासभा की केरल इकाई की इस याचिका में कहा गया था कि मस्जिदों में मुस्लिम महिलाओं के प्रवेश पर रोक उनके मौलिक अधिकारों का उल्‍लंघन है, याचिका में कोर्ट से मांग की गई थी कि इस बारे में बाकायदा निर्देश जारी निर्देश जारी करें।

ये भी पढ़ें: भाजपा में शामिल होने के बाद सपना चौधरी ने अरविंद केजरीवाल को लेकर दिया बड़ा बयानये भी पढ़ें: भाजपा में शामिल होने के बाद सपना चौधरी ने अरविंद केजरीवाल को लेकर दिया बड़ा बयान

हिंदू महासभा ने केरल हाईकोर्ट के आदेश को दी थी चुनौती

हिंदू महासभा ने केरल हाईकोर्ट के आदेश को दी थी चुनौती

केरल इकाई के अध्यक्ष स्वामी देतात्रेय साई स्वरूप नाथ ने जब जजों के सवाल का जवाब मलयालम भाषा में देने का प्रयास किया तो पीठ ने कोर्ट में उपस्थित एक अधिवक्ता ने इसका अनुवाद करने को कहा। जिसके बाद अधिवक्ता ने पीठ के लिए अनुवाद करते हुए कहा, स्वामी याचिकाकर्ता हैं और उन्होंने केरल हाईकोर्ट के 11 अक्टूबर 2018 के फैसले को चुनौती दी है।

केरल हाईकोर्ट के फैसले को रखा बरकरार

केरल हाईकोर्ट के फैसले को रखा बरकरार

इस पर पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट ने अपने आदेश में इस तथ्य का उल्लेख किया है कि इस याचिका पर सुनवाई से पहले ही मीडिया में खबरें थी और ये प्रायोजित याचिका लगती है जिसका मकसद सस्ता प्रचार पाना है। पीठ ने कहा कि हमें हाईकोर्ट के आदेश में दखल देने की कोई वजह नजर नहीं आती है, लिहाजा ये याचिका खारिज की जाती है। पिछले साल, इस मामले में केरल हाईकोर्ट ने दिए गए अपने फैसले में कहा था ऐसी कोई परंपरा नहीं है जो मुस्लिम महिलाओं को मस्जिद में प्रवेश से रोकती हो। इस याचिका में मौलिक अधिकारों के हनन की बात कही गई है, लेकिन इसमें इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है कि यह हनन किस तरह से हुआ है।

ये भी पढ़ें: मालेगांव ब्लास्ट: मुश्किल में प्रज्ञा ठाकुर, गवाह ने की धमाके में इस्तेमाल बाइक की पहचानये भी पढ़ें: मालेगांव ब्लास्ट: मुश्किल में प्रज्ञा ठाकुर, गवाह ने की धमाके में इस्तेमाल बाइक की पहचान

Comments
English summary
Supreme Court rejects hindu mahasabha's plea seeking women's entry into mosques
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X