क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केंद्र से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, पेंशन लोगों का अधिकार, सब्सिडी नहीं, आप इसे आधार से कैसे जोड़ सकते हैं?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार को आधार को पेंशन के लिए अनिवार्य किए जाने पर सवाल पूछा है। कोर्ट ने पूछा है कि आखिर क्यों पेंशन के लिए आधार को अनिवार्य किया गया है, यह सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी नहीं बल्कि लोगों का हक है। कोर्ट ने पूछा है कि आखिरकार इसके पीछे क्या वजह है कि लोगों से पेंशन के लिए आधार को लिंक कराया जा रहा है। पेंशन उन सभी लोगों का अधिकार है जिन्होंने सरकार को अपनी सेवाएं दी है।

sc

क्या जिनके पास आधार नहीं उन्हें पेंशन नहीं देंगे

सुप्रीम कोर्ट के बेंच जिसमे जस्टिस दीपक मिश्रा, एके सीकरी, एके खानविलकर, डीवाई चंद्रचूड और अशोक भूषण शामिल हैं ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से पूछा कि क्या सरकार उन लोगों को पेंशन नहीं देगी जिनके पास आधार नहीं है, क्या इन लोगों को सिर्फ आधार की वजह से पेंशन नहीं दिया जाएगा। जिसके जवाब में वेणुगोपाल ने कहा कि आधार की वजह से कई फर्जी लोग अब पेंशन नहीं हासिल कर सकेंगे, रिटायरमेंट के बाद कई लोग गलत तरीके से भी पेंशन हासिल कर रहे थे, लेकिन आधार से लिंक होने के बाद ऐसा नहीं हो सकेगा।

जो लोग विदेश में रहते हैं वो क्या करेंगे

जस्टिस सीकरी ने कहा कि पेंशन लोगों का हक है यह सरकार की सब्सिडी नहीं है, आखिर यह कैसे आधार एक्ट 2016 के सेक्शन 7 से जुड़ा है। पेंशन नौकरी के बाद हक के तौर पर दी जाती है। कई ऐसे पेंशनर हैं जो अपने बच्चों के साथ विदेश में रहते हैं, क्या उन्हें यह कहा जाएगा कि आपको बिना आधार के पेंशन नहीं दी जाएगी। वहीं जस्टिस चंद्रचूड ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जिन्हें अल्जाइमर की दिक्कत है या गंभीर डिमेंशिया की दिक्कत है, वह कहां जाएंगे, पेंशन लोगों का अधिकार है नाकि सरकार की कृपा।

सरकार ने दिया जवाब

वेणुगोपाल ने कहा कि ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो कोर्ट आया हो जो अल्जाइमर या विदेश में रह रहा हो। लिहाजा कल्पना के आधार पर यह फैसला नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पेंशन में सब्सिडी भी शामिल है, ऐसे में आधार की वजह से सही लोगों की जानकारी हासिल हो सकेगी। हम इससे इसकी जानकारी हासिल कर सकेंगे कि आखिरकार कौन लोगो सही में पेंशन के हकदार हैं। अगर भविष्य में आधार से जुड़े नियम बदलने पड़े तो हम उसे बदलेंगे।

Comments
English summary
Supreme court Pension is right not subsidy how can you link it with Aadhar. Court says what about those who has Alzheimer’s disease and may have serious dementia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X