क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुप्रीम कोर्ट में इस साल सिर्फ दो हफ्ते की होंगी गर्मियों की छुट्टियां, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जारी रहेगी सुनवाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में इस गर्मियां की छुट्टियां हर साल की तरह सात हफ्ते की नहीं होंगी। इस साल सिर्फ दो हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट में अवकाश रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लिया है कि सभी तरह के मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगातार जारी रहेगी। शुक्रवार को एक बैठक के बाद जानकारी दी गई है कि 18 मई से 19 जून के बीच पेंडिंग केस तो सुने ही जाएंगे, नए मामलों की भी सुनवाई होगी।

supreme court keep working during summer vacation through video conferencing

सुप्रीम कोर्ट में 16 मई से सात सप्ताह का लंबा समर वेकेशन शुरू होने वाला था। हर साल 18 मई से 6 जुलाई तक सुप्रीम कोर्ट में छुट्टी रहती है। सुप्रीम कोर्ट ने अपनी गर्मियों के सात हफ्ते के अवकाश में कटौती कर इस बार इसे दो सप्ताह का कर दिया है। जजों की बैठक में तय किया गया कि 19 जून तक सुप्रीम कोर्ट वर्तमान की तरह काम करता रहेगा यानी करीब 2 हफ्ते की ही छुट्टी होगी।

सुप्रीम कोर्ट के जजों ने तीन दिन पहले अपनी कई सिफारिशों की फाइल चीफ जस्टिस एसए बोबडे को सौंपी थी, इसमें 7 हफ्ते की गर्मी की छुट्टियों को कम करके 2 हफ्ते करने और बाकी छुट्टियों को आगे के लिए पेंडिंग रखने की सिफारिश की थी। जिसे सभी ने मान लिया।

बता दें कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई हो रही है। लॉकडाउन के चलते हाल के दिनों में अदालतों में भी पहले की तरह काम नहीं हुआ है। काम कम होने के चलते ही छुट्टियों में कटौती की गई है। पिछले हफ्ते जस्टिस एल नागेश्वर राव ने भी सुनवाई के दौरान कहा था कि अगले हफ्ते से जज कोर्टरूम में बैठेंगे और वकील अपने चैम्बर से बहस कर सकते हैं।

मजदूर रेल की पटरी पर सोएं तो कोई क्या कर सकता है? औरंगाबाद हादसे पर सुप्रीम कोर्टमजदूर रेल की पटरी पर सोएं तो कोई क्या कर सकता है? औरंगाबाद हादसे पर सुप्रीम कोर्ट

Comments
English summary
supreme court keep working during summer vacation through video conferencing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X