क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोर्ट की अवमानना मामले में आज SC प्रशांत भूषण की सजा का कर सकता है ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ कोर्ट की अवमानना मामले में आज सजा का ऐलान हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे और सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करने वाले अपने ट्वीट के लिए प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही दोषी ठहराया है। माना जा रहा है कि आज कोर्ट उनकी सजा का ऐलान कर सकती है। इससे पहले कोर्ट ने प्रशांत भूषण को माफी मांगने का मौका दिया था, लेकिन प्रशांत भूषण ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि यह उनकी अंतरात्मा और न्यायालय का अपमान होगा। प्रशांत भूषण के पक्ष में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने भी तर्क दिया।

prashant bhushan

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनो प्रशांत भूषण को सजा देने के मामले में अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल से उनकी राय मांगी थी। इस मुद्दे पर वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि भूषण को चेतावनी देकर छोड़ देना चाहिए क्योंकि उनका ट्वीट यह बताने के लिए था कि ज्यूडिशरी को अपने अंदर सुधार लाने की जरूरत है। मालूम हो कि प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज को लेकर जो ट्वीट किया था, उसे कोर्ट ने अवमानना मानते हुए उन्हें दोषी करार दिया था और इस मामले में प्रशांत भूषण को माफी मांगने के लिए कहा था, लेकिन प्रशांत भूषण ने माफी मांगने से इनकार कर दिया।

इससे पहले इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस मिश्रा ने कहा था कि हम निष्पक्ष आलोचना का स्वागत करते हैं लेकिन क्या हमें आलोचना का जवाब देने के लिए प्रेस में जा सकते हैं। एक जज के रूप में, मैं कभी प्रेस में नहीं गया। यही वह नैतिकता है जिसका हमें अवलोकन करना है। भूषण के बयान और सफाई को पढ़ना दर्दनाक है। प्रशांत भूषण जैसे 30 साल के अनुभव वाले वरिष्ठ वकील को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। जस्टिस मिश्रा ने कहा हम अंदर और बाहर की बहुत सी बातें जानते हैं लेकिन क्या हम उन सबके लिए प्रेस में जा सकते हैं? हम नहीं जा सकते। हमें एक दूसरे की और संस्था की गरिमा की रक्षा करनी होगी।

इसे भी पढ़ें- 'हम किसी के हाथ की कठपुतली नहीं': फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान को लताड़ाइसे भी पढ़ें- 'हम किसी के हाथ की कठपुतली नहीं': फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान को लताड़ा

Comments
English summary
Supreme court to pronounce its verdict in Prashant Bhushan Contempt of Court case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X