क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आम्रपाली ग्रुप से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, चपरासी के खाते में कैसे आए 140 करोड़ रुपए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल कुमार शर्मा चेतावनी दी है कि वह घर खरीदने के लिए ग्राहकों के पैसे की जानकारी दें अन्यथा उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने शर्मा से पूछा कि कि उन्होंने 94 करोड़ रुपए जोकि ग्राहकों का था वह उनके बैंक खाते मे कैसे आया, साथ ही कहा है कि अगर उन्होंने उस वक्ति के बारे में जानकारी नहीं दी जिसने कंपनी के शेयर 140 करोड़ रुपए में मल्टी नेशनल पार्टी जेपी मॉर्गन के जरिए खरीदी तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है।

sc

सीईओ को आखिरी मौका
सुप्रीम कोर्ट ने शर्मा को आखिरी मौका दिया है औ कहा है कि वह ग्राहकों का 6.55 करोड़ रुपए वापस करें जिसे उन्होंने अपनी बेटी के खाते में 28 फरवरी को ट्रांसफर किया था साथ ही उनके बैंक खाते में आए 94 करोड़ रुपए की जानकारी मांगी है। कोर्ट ने एक वैल्युअर को भी नियुक्त किया है जोकि आम्रपाली के 5229 फ्लैट्स की सही कीमत की जानकारी देगा जिसे आम्रपाली ने 1, 11 और 12 करोड़ रुपए में बुक किया था। कोर्ट ने वैल्युअर को अगली सुनवाई तक अपनी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।

अन्य प्रोजेक्ट पर भी नजर
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अरुण मिश्रा, यूयू ललित की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए द रॉयल गोल्फ लिंक सिटी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को भी कटघरे में खड़ा किया और इसके शेयर की जानकारी मांगी है। साथ ही इसके प्रमोटर्स के नाम और बैलेंस शीट की जानकारी भी कोर्ट ने मांगी है। फॉरेंसिक ऑडिटर्स की टीम ने कोर्ट को इस बात की जानकारी दी है कि इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन को आम्रपाली ने ही खरीदा था और मुमकिन है कि इस प्रोजेक्ट में भी मुख्य साझीदार आम्रपाली ग्रुप है।

कोर्ट ने मांगी जानकारी
कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हम यह जानना चाहते हैं कि जमीन के लिए किसने और कितना पैसे का भुगतान किया। कौन लोग कंपनी के प्रमोटर हैं और कौन कंपनी के शेयरहोल्डर्स हैं। हम यह भी जानना चाहते हैं कि मौजूदा समय में जमीन की क्या कीमत है। अगर यह ईमानदारी की निवेश है तो हम इसपर कुछ नहीं कहेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो हम इस जमीन को वापस ले लेंगे। बता दें कि रॉयल गोल्फ लिंक प्रोजेक्ट्स प्राईवेट लिमिटेड की ओर से वकील निखिल नैय्यर कोर्ट में पेश हुए थे।

कैसे चपरासी के खाते में पहुंचा 140 करोड़
कोर्ट ने पूछा कि आखिर कैसे कंपनी ने नीलकंठ और रुद्राक्ष जैसी अनजान कंपनी को 140 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए। कोर्ट ने इस बात पर भी सवाल खड़ा किया कि नीलकंठ और रुद्राक्ष कंपनी का मालिक चंदन कुमार है जोकि कंपनी का चपरासी था और वह विवेक मित्तल का संबंधी था। कोर्ट ने कहा कि हम आम्रपाली के सीएमडी अनिल कुमार शर्मा से अतुल मित्तल की जानकारी लेंगे और उसे जेल भेजेंगे अगर उसकी जानकारी नहीं दी जाती है। यह एक गंभीर फर्जीवाड़ा है, आखिर कैसे ऑफिस के चपरासी के खाते में 140 करोड़ रुपए पहुंच गए जिसने आम्रपाली के शेयर खरीदे।

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले BJP, AIADMK और DMDK के बीच गठबंधन की कोशिश तेज

Comments
English summary
Supreme court asks Amrapali Group CMD how office boy gets 140 crore in his account.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X