क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुपर 30 के आनंद कुमार को अमेरिका से बुलावा, गणतंत्र दिवस समारोह में मेहमान बनेंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली- गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग देकर विश्व विख्यात हुए सुपर 30 फेम के आनंद कुमार को एक और बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। उन्हें अप्रवासी भारतीयों के एक संगठन ने अगले साल गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है। दरअसल, अप्रवासी भारतीयों का एक संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) 2020 में अपने50 साल पूरे होने के अवसर पर न्यूयॉर्क में बड़े पैमाने पर रिपब्लिक डे से जुड़े कार्यक्रम करने वाला है और इसी कार्यक्रम के लिए गणित के बेहद लोकप्रिय टीचर आनंद कुमार को भी बुलावा भेजा है।

Super 30s Anand Kumar invited from US, will be guest at Republic Day celebrations

शनिवार को एफआईए के अध्यक्ष आलोक कुमार ने अपने एक बयान में कहा कि, 'एफएआई 2020 में 50 साल का हो रहा है और हमने काफी विचार के बाद आनंद कुमार के नाम पर सहमति बनाई है, क्योंकि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम किया है और उनका काम पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है जिस पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है।'

गौरतलब है कि इससे पहले वे इंगलैंड के मशहूर और प्रतिष्ठित कैंब्रिज विश्वविद्यालय में भी लोगों को संबोधित कर चुके हैं। तब उन्होंने कहा था कि आज ज्यादातर समस्याओं की जड़ गरीबी और अज्ञानता है और शिक्षा के लिए सबसे बड़ी चुनौती सभी को समान अवसर उपलब्ध करना है।

पटना से ताल्लुक रखने वाले आनंद कुमार के पिता पोस्टल डिपार्टमेंट में क्लर्क की नौकरी करते थे। घर की आर्थिक हालत अच्छी न होने की वजह से उनकी पढ़ाई हिंदी मीडियम के सरकारी स्कूल में हुई जहां गणित के प्रति उनके मन में बेहद लगाव पैदा हुआ। यह दिलचस्पी इतनी बढ़ती गई कि उन्होंने खुद से गणति के नए फॉर्मुले भी तैयार किए। ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने नंबर थ्योरी में पेपर जमा किए जो मैथेमेटिकल स्पेक्ट्रम और मैथेमेटिकल गैजेट में प्रकाशित हुए। इसके बाद आनंद कुमार को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एडमीशन के लिए भी बुलावा आया, लेकिन पिता के निधन और तंगी के चलते उनका वह सपना साकार नहीं हो सका।

इसे भी पढ़ें- Rajasthan Police Constable Recruitment 2019: 5000 कॉन्स्टेबलों की भर्ती, 10वीं पास के लिए मौकाइसे भी पढ़ें- Rajasthan Police Constable Recruitment 2019: 5000 कॉन्स्टेबलों की भर्ती, 10वीं पास के लिए मौका

Comments
English summary
Super 30's Anand Kumar invited from US, will be guest at Republic Day celebrations
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X