क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब में भारी विरोध के बावजूद रिलीज हुई 'सनी लियोनी के सच' को दिखाने वाली फिल्म

Google Oneindia News

जालंधर। पंजाब में भारी विरोध के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन की बायोपिक वेब सीरीज 'करनजीत कौर-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' रिलीज हो गई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अकाली दल व दूसरे सिक्ख संगठनों ने इस बायोपिक वेब सीरीज में 'कौर' शब्द लिखने पर विरोध जताया था।

Sunny Leone biopic released in spite of heavy opposition

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख महिलाओं ने फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन वेब सीरीज करणजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन को लेकर आपत्ति जताई थी। उन्होंने निर्माता द्वारा 'कौर' शब्द का उपयोग वेब सीरीज में किए जाने पर आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने कहा था कि यह बहुत ही सम्मानित और चुनिंदा सिख महिलाओं को नाम सिख गुरुओं द्वारा दिया गया है। जो व्यक्ति सिख गुरुओं द्वारा दी गई शिक्षा का पालन नहीं करता है, उन्हें कौर शब्द का उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे सिख लोगों की भावनाएं आहत होती हैं।

फिल्म से 'कौर' शब्द पर थी आपत्ति

हालांकि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर बन रही फिल्म में उनके नाम के आगे 'कौर' शब्द का इस्तेमाल करने को गंभीरता से लिया है। कमेटी ने फिल्म निर्माता सुभाष चंद्रा (एसएल ग्रुप) को कहा है कि वह या तो इस शब्द को फिल्म से हटा लें या फिर सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर नतीजे भुगतने को तैयार रहें।

इस फिल्म में सनी लियोन ने खुद किया काम

'करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' पहली ऐसी बायोपिक होगी, जिसमें खुद कोई एक्ट्रेस खुद के जीवन पर बनी बायोपिक में अपना किरदार खुद निभा रही हैं। सनी लियोन इस बायोपिक में अपनी जुबानी अपनी कहानी बताएंगी। आप जिस सनी को जानते हैं, वो क्यों और कैसे बनी करणजीत कौर से सनी लियोनी। ऐसी कौन सी मजबूरियां थी, जिसने सनी को एडल्ट इंडस्ट्री में आने के लिए बेबस किया। सनी के बचपन से लेकर पोर्न स्टार बनने तक का सफरनामा इस बयोपिक वेब सीरीज में दिखाया जायेगा।

सीरीज ZEE 5 ऐप पर

सीरीज ZEE 5 ऐप पर शुरू की जाएगी। इस सीरीज को आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया है। इसमें सनी के बचपन का किरदार 14 वर्षीय रसा सौजनी प्ले कर रही हैं। इसके अलावा वेब सीरीज का निर्माण संयुक्त रूप से नमह पिक्चर्स और फ्रेश लाइम फिल्म्स कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी लियोनी अपना किरदार खुद निभा रही हैं।

Comments
English summary
Sunny Leone biopic released in spite of heavy opposition
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X