क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Googled Celebrity 2018: मोदी-सलमान को नहीं लोगों ने सबसे ज्यादा सनी लियोन को खोजा, जानिए कुछ दिलचस्प बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सनी लियोन ( Sunny Leone) ने जब से भारत (Indi) में कदम रखा है, तब से ही वो तारीफों के लिए कम बल्कि आलोचनाओं के लिए जरूर सुर्खियों में रहती हैं, बावजूद इसके वो आज भारत की लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं, वो उन लोगों की लिस्ट में शामिल हैं, जिनके बारे में लोग सर्च ईंजन पर सबसे ज्यादा खोजते हैं। आपको जानकर हैरत होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़ते हुए पूर्व एडल्ट स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोन ( Sunny Leone) गूगल (Google) पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी बन गई हैं। साल 2018 में गूगल पर सबसे ज्यादा लोगों ने सनी लियोन को सर्च किया है, इस लिस्ट में सनी के बाद सलमान खान (Salman Khan) दूसरे नंबर हैं तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरे पायदान पर हैं।

सनी लियोन बनीं नंबर 1

सनी लियोन बनीं नंबर 1

गूगल ट्रेंड्स की रिपोर्ट में पाया गया कि इंटरनेट पर सनी लियोन ( Sunny Leone) को फैंस सर्च करना खूब पसंद करते हैं, जिसके बाद सलमान खान का नंबर है, लोग उनकी पर्सनल चीजों पर ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं तो इनके बाद PM नरेंद्र मोदी का नंबर आता है, जिन्हें लोग सुनना और देखना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: KCR से अखिलेश ने मुलाकात टाली, मायावती की चुप्पी बरकरारयह भी पढ़ें: KCR से अखिलेश ने मुलाकात टाली, मायावती की चुप्पी बरकरार

सनी लियोन का असली नाम करेनजीत कौर

सनी लियोन का असली नाम करेनजीत कौर

यहां आपको बताते चलें कि एडल्ट दुनिया की बेताज मल्लिका रह चुकी सनी लियोन का असली नाम करेनजीत कौर है। आपको शायद नहीं पता होगा कि सनी लियोन अमेरिका की भी नागरिक हैं। उन्‍हें जून 2006 में अमेरिका ने नागरिकता दी थी। लियोन अमेरिका की महिला सॉसर लीग टीम से कैलीफोर्निया में कई बार खेल भी चुकी हैं। वो एक सिख परिवार से हैं। उनके पिता का जन्‍म तिब्‍बत में हुआ और वे बाद में दिल्‍ली में रहने लगे और उनकी मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की रहने वाली थीं। जब वो 13 साल की थीं तब उनका परिवार मिशिगन शिफ्ट हो गया, उसके बाद लेक फॉरेस्‍ट और फिर कैलीफोर्निया।

पूजा भट्ट ने दिया पहला ब्रेक

पूजा भट्ट ने दिया पहला ब्रेक

सिख होने के बावजूद उनके माता-पिता ने उनका दाखिला कैथोलिक स्‍कूल में कराया। क्‍योंकि वो सोचते थे कि पब्लिक स्‍कूल में जाना सनी के लिये सुरक्षित नहीं है।खुदा की ओर से सनी लियोन को बेताज सुदंरता बक्शी गई है जिसका फायदा उन्होंने मॉडलिंग में उठाया जिसके जरिये उन्हें पोर्न की दुनिया में एंट्री मिली। जहां पैसा और नाम कमाने के बाद सनी लियोन को भारत में आने का मौका मिला और उन्होंने साल 2010 में 'बिग बॉस सीजन 4' के जरिये भारतीय सरजमीं पर कदम रखा जिसने उनके बॉलीवुड में आने के रास्ते खोल दिए, लियोन को पूजा भट्ट ने अपनी फिल्म 'जिस्म 2' से पहला ब्रेक दिया था।

एकता कपूर ने बना दिया 'बेबीडॉल'

एकता कपूर ने बना दिया 'बेबीडॉल'

तमाम हॉट और इंटिमेट सींस होने के बावजूद फिल्म फ्लॉप हो गई और सनी को कुछ फायदा नहीं हुआ। 'बिग बॉस 4' और 'जिस्म 2' के बाद इंटरनेट के जरिए सनी की मुलाकात एकता कपूर से हुई जिसने उनके तरक्की के रास्ते खोल दिये। एकता कपूर ने लियोन की इमेज लोगों के दिमाग में चेंज करने के लिए 'शूट आउट वडाला' में उन्हें आयटम गर्ल 'लैला' के रूप में पेश किया जिसने पर्दे पर कमाल कर दिया और फिल्म की तरह गाना भी सुपरहिट हो गया और इसके बाद मार्च 2014 में रिलीज हुई एकता की 'रागिनी एमएमएस 2' जिसने सनी लियोन को बॉलीवुड की 'बेबीडॉल' बना दिया। नतीजा ये है कि आज सनी लियोन को साइन करने के लिए कतारें लगी हुई हैं।

 गूगल पर फिल्मों और एंटरटनेमेंट से जुड़ी खबरें ज्यादा ढूंढते हैं लोग

गूगल पर फिल्मों और एंटरटनेमेंट से जुड़ी खबरें ज्यादा ढूंढते हैं लोग

वैसे गूगल ट्रेंडस की इस रिपोर्ट में ये भी कहा है कि आज लोगों का रूख थोड़ा बदल चुका है और आज लोग हिंदी फिल्मों से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों के बारे में गूगल पर खोजते हैं, लोगों का झुकाव भोजपुरी सिनेमा की तरफ बढ़ा है तो वहीं भारतीय लोग गूगल पर फिल्मों और एंटरटनेमेंट से जुड़ी खबरें ज्यादा ढूंढते हैं लेकिन इंटरनेट पर हुई सर्च का असर बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर नहीं पड़ता है, जिसका उदाहरण आप रणबीर कपूर की हिट फिल्म 'संजू' से लगा सकते हैं, जिन्हें लोगों ने गूगल पर टाइगर श्राफ की 'बागी' से कम खोजा, जबकि फिल्म 'संजू' सफल फिल्म रही और 'बागी' औसत।

यह भी पढ़ें: राजस्थान: मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, CM गहलोत ने अपने पास रखा वित्त, पायलट को मिले 5 विभागयह भी पढ़ें: राजस्थान: मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, CM गहलोत ने अपने पास रखा वित्त, पायलट को मिले 5 विभाग

Comments
English summary
Sunny Leone Beats Salman Khan, Narendra Modi to Become India’s Most Googled Celebrity of 2018, here are some interesting facts about her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X