क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JNU Violence: सुनील शेट्टी को आया गुस्सा, बोले- जिस भी पार्टी ने यह किया उसने ठीक...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों और टीचर्स पर हुए हमले के बाद देश भर से लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। बॉलीवुड में भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है, अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू और शबाना आजमी सहित कई स्टार्स ने इस पर विरोध जताया है। अब बॉलीवुड के दमदार एक्टर कहे जाने वाले सुनील शेट्टी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नकाबपोशों पर भड़के सुनील शेट्टी ने कहा कि यह वाकई में बहुत भयानक है।

मुझे ये अधिकार किसी ने नहीं दिया कि...

मुझे ये अधिकार किसी ने नहीं दिया कि...

मालूम हो कि 5 जनवरी, रविवार को जेएनयू कैंपस में कुछ नकाबपोश 'गुंडो' ने छात्रों और टीचर्स के साथ मारपीट की थी जिसमें कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले पर एक्टर सुनील शेट्टी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक इंटरव्यू में जेएनयू विवाद पर बोलते हुए एक्टर ने कहा कि यह वाकई बहुत भयानक है, मैं बीजेपी, शिवसेना कांग्रेस, एनसीपी और दूसरे राजनीतिक पार्टी से हो सकता हूं, मैं हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हो सकता हूं लेकिन मुझे यह अधिकार नहीं कि मैं किसी विद्या के मंदिर में जाऊं और छात्रों, शिक्षकों को पीटूं।

नकाब पहनकर आते हो और मर्द बताते हो

नकाब पहनकर आते हो और मर्द बताते हो

सुनील शेट्टी ने हिंसा करने वाले लोगों को भी आड़े हाथ लेते हुए उनपर गुस्सा जाहिर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि नकाब पहनकर आते हो और अपने आप को मर्द कहते हो? अगर इतने ही बड़े मर्द हो तो खुलेआम घूमना चाहिए ना? जिस किसी भी पार्टी ने यह किया है वह ठीक नहीं है। सुनील शेट्टी ने कश्मीर मामले पर प्रोटेस्ट करने वालों को भी निशाने पर लिया है।

कश्मीर हमेशा से हमारा था: सुनील शेट्टी

कश्मीर हमेशा से हमारा था: सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने कहा कि जेएनयू विवाद के बीच वहां मौजूद कुछ लोग जो शायद छात्र नहीं थे प्रदर्शनकारी थे जिन्होंने कश्मीर की आजादी को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे थे। कश्मीर हमेशा से हमारा था, इसलिए मुझे लगता है कि यह सब चीजें साफ हो जानी चाहिए। सुनील शेट्टी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि हम लोकतांत्रिक हैं, यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई एक साथ रहते हैं ऐसे किसी और देश में नहीं रहते। हम सुपर पावर की बात करते हैं।

भारत का रहने वाला हूं, यहां सभी समान

भारत का रहने वाला हूं, यहां सभी समान

सुनील आगे कहते हैं कि हम लोगों तक गलत संदेश क्यों पहुंचा रहे हैं, यह सब बहुत दुखद है। हमें समझना चाहिए कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरा कद क्या है? ना ही इससे फर्क पड़ता है कि मेरा धर्म क्या है, मैं भारत का रहने वाला हूं और यहा सभी का अधिकार बाकी लोगों के ही समान है। बता दें कि इस मुद्दे पर एक्टर अजय देवगन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी उन्होंने कहा था कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, ऐसी घटनाओं से तकलीफ होती है।

यह भी पढ़ें: पापा ने देश के लिए मेडल जीते और 'IDIOT' दीपिका देश तोड़ने वालों के साथ खड़ी है: पायल रोहतगी

Comments
English summary
Sunil Shetty got angry on JNU Violence said whichever party did it not right
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X