क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुनंदा से पहले भी कई हस्तियों के नसीब में रहा प्‍यार, धोखा और मौत

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। सुनंदा पुष्कर का शव शुक्रवार शाम संदिग्ध हालात में दिल्ली के फाइव स्‍टार होटल 'लीला' के कमरा नंबर 345 से मिला था। सुनंदा पुष्‍कर अपने पति शशि थरूर और एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार के बीच कथित अफेयर से दुखी थीं। पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सुनंदा के कमरे में कुछ भी असामान्य नहीं मिला है, जिससे लगता हो कि अंतिम क्षणों में उन्होंने जीने के लिए संघर्ष किया हो। मगर सुनंदा का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के पैनल में से एक चिकित्‍सक ने कहा है कि उनके शव पर चोट के निशान मिले हैं और मौत अस्वभाविक व अचानक हुई है।

पोस्‍टमार्टम करने वाले डॉक्‍टरों ने बताया कि हमने सुनंदा के कुछ जैविक नमूने लिए हैं और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की है और तस्वीरें ली हैं। हम अपनी रिपोर्ट और राय का निष्कर्ष दो दिनों में प्रस्तुत करेंगे। पोस्‍टमार्टम के बाद दक्षिणी दिल्ली के लोदी एस्टेट स्थित शवदाह गृह में शाम लगभग 5.30 बजे सुनंदा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि सिर्फ सुनंदा ही नहीं इससे पहले भी कई हस्तियों ने प्यार में तनाव या धोखा नहीं झेल पाईं और विचलित होकर असमय मौत का शिकार हो गईं। तो आईए उन हस्तियों के बारे में चर्चा करते हैं जिन्‍हें प्यार की राह में धोखा मिला और फिर उन्‍हें मौत का रास्ता चुनना पड़ा।

जिया खान

जिया खान

माना जाता है कि प्यार में उपेक्षा या धोखे के दर्द के कारण ही 3 जून 2013 को 25 वर्षीय युवा अमरीकी-ब्रिटिश नागरिक व बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान को अपने घर में मृत पाया गया। मौत का पूरा सच सामने नहीं आया है। आदित्य पंचोली के बेटे सूरज के साथ अफेयर था। जिया खान के शरीर पर भी चोट के गंभीर निशान मिले जिसके बाद से उनकी मां ने हत्‍या का मुकदमा दर्ज कराया है।

फिजा मोहम्मद

फिजा मोहम्मद

हरियाणा की असिस्टेंट एडवोकेट जनरल अनुराधा बाली धर्म बदलकर फिजा मोहम्मद बनीं और राज्य के उप-मुख्यमंत्री चंदर मोहन उर्फ चांद मोहम्मद से विवाह किया। बाद में शादी टूटी। फिजा 6 अगस्त 12 को मृत मिलीं। चांद का मुस्लिम बन निकाह करना देश में चर्चा में रहा।

नफीसा जोसफ

नफीसा जोसफ

वर्ष 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स रहीं नफीसा जिस उद्योगपति से शादी करने वाली थीं, वह शादीशुदा था लेकिन उसने नफीसा से झूठ कहा था कि उसका तलाक हो गया है। 26 वर्षीय मॉडल नफीसा प्रेमी का यह धोखा बर्दाश्त न कर सकी। 29 जुलाई 2004 को फांसी लगा ली।

सिल्क स्मिता

सिल्क स्मिता

दक्षिण की चर्चित अभिनेत्री जिस पर हाल ही में "डर्टी पिक्चर" फिल्म भी बन चुकी है। इनके साथ प्यार में कई बार धोखा हुआ, आर्थिक तंगी भी हुई। अवसाद ने इस 35 वर्षीय अभिनेत्री को अकेला कर दिया। 23 सितम्बर 1996 को उन्हें अपने घर में मृत पाया गया।

दिव्या भारती

दिव्या भारती

कम उम्र में दिव्या को ख्याति मिली, 19 की उम्र में ही विवाह कर लिया, बताया जाता है, उनके जीवन में सबकुछ ठीक नहीं था। नशाखोरी व गलत संगत की चर्चा के बीच 5 अप्रेल 1993 को अपने घर की 5वीं मंजिल से गिर गई या आत्महत्या कर ली, यह आज भी रहस्य है।

Comments
English summary
Doctors who conducted the hour-long postmortem on Sunanda Pushkar Tharoor at AIIMS said it appeared to be a case of “sudden, unnatural death”, and that she had “certain injuries on the body”.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X