क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

8 महीने पहले से रची गई थी सुनंदा थरूर की हत्या की साजिश

By Vicky Nanjappa
Google Oneindia News

नयी दिल्ली। सुनंदा पुष्कर हत्या मामले को सुलझाने में जुटी दिल्ली पुलिस अब तक असली हत्यारे तक नहीं पहुंच पाई है। सुनंदा एक आत्मनिर्भर और विश्वासी सफल महिला थी। सुनंदा के पास 100 करोड़ की संपत्ति थी। खुद सुंनदा ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते हुए बताया था कि उनके पास दुबई में 93 करोड़ की प्रॉपर्टी है। सुनंदा पैसे को लेकर महत्वाकांक्षी थी। खुद उन्होंने एक बार कहा भी था कि मुझे पैसा बनाने में बड़ा मजा आता है और मैं अपने ऊपर पैसा खर्च करने में भी कौताही नहीं करती। सुनंदा ने ये बात उस वक्त कही थी जब उनपर आईपीएल को लेकर आरोप लगे थे।

 shashi tharoor

सुनंदा भले आज जीवत न हो, लेकिन उनकी संपत्ति का तार उनके मौत से जुड़ा जा रहा है। दिल्ली पुलिस सुनंदा के मौत को केंद्र में रखकर जांच कर रही है। पुलिस ने केंद्रीय मंत्री और उनके पति शसि थरुर से भी इस बाबत पूछताछ की। पुलिस ने थरुर ने उनके और उनकी पत्नी के बीच पैसों के लेन-देन पर भी सवाल किए। ऐसे में सुनंदा की मौत की वजह उनकी अथाह संपत्ति भी हो सकती है।

8 महीने पहले रची गई मौत की साजिश

सुनंदा पुष्कर मौत मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने वनइंडिया को जानकारी दी कि उनकी मौत का प्लानिंग 8 महीने पहले ही तैयार कर ली गई थी। अधिकारी ने माना कि सुनंदा की हत्या संभवत अब तक सबसे स्मार्ट तरीका है। हत्या को आत्महत्या की सकल देने की तमाम कोशिश की गई। सबूतों और गवाहों को मिटाने की कोशिश की गई। होटल में जिस महिला स्टॉफ ने सबसे पहले सुनंदा के मृत शरीर को देखा उसने भी फौरन ही नौकरी छो़ड़ दी।

डॉक्टरों को भी प्रभावित करने की कोशिश की गई। हर तरफ से प्रयास किए गए कि किसी भी तरह के हत्यारे तक पहुंचने का रास्ता मिटा दिया जाए। जांच से जुड़े अधिकारी के मुताबिक सुनंदा जानती थी कि उसके साथ कुछ बुरा होने वाले है। इसी बात से घबराई सुनंदा अधिक से अधिक लोगों से मिलने लगी थी। वो अपने अंदर छिपी सारी बातें लोगों को बताना चाहती थी, कि किस तरह से उस पर दवाब बनाया जा रहा था, लेकिन वो कुछ बता पाती इससे पहले उनकी हत्या हो गई।

पैसे की खातिर हुई हत्या

सुनंदा के पास दुबई में करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें कई मकान भी शामिल हैं। सुनंदा पुष्‍कर ने अपने पूर्व पति सुजीत मेनन के साथ दुबई में 1990 की शुरुआत में एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें उन्‍हें 22 लाख रुपये का नुकसान हुआ था, लेकिन उसके कुछ सालों के बाद सुनंदा के भाग्‍य ने ऐसा साथ दिया कि उनकी संपत्ति कुछ ही समय में 100 करोड़ रुपये तक जा पहुंची। बताया गया है कि सुनंदा ने दुबई ये प्रोपर्टी छह साल (साल 2004 से 2010) के अंदर अर्जित किए। गौर हो कि थरूर की सुनंदा की शादी साल 2010 में हुई।

अंडरवर्ल्ड से जुड़े तार

मामले की जांच कर रही पुलिस का मानना है कि चूंकि सुनंदा की मौत के साथ उनकी संपत्ति जुड़ी हो सकती है। ऐसे मनें अंडरवर्ल्ड की साथ भी जुड़े हो सकते है। इस लिस्ट में कई नाम ऐसे है जो दुबई में रह रहे हैं या जिनका तार दुबई से जुड़ा हुआ है। पुलिस ऐसे नामों की तलाश कर रही है। ऐसे में सुनंदा की हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस ने विसरा अमेरिकी भेजदी है। अब उसे रिपोर्ट का इंतजार है। ताकि पुलिस को मालूम हो सके कि आखिर हत्या कैसे की गई थी।

English summary
An official associated with the probe tells oneindia that the murder of Sunanda Pushkar was probably planned 8 months in advance.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X