क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा पर फूटेगा महंगाई बम तो कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष पर फूट

Google Oneindia News

sumitra mahajan
नयी दिल्ली। संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। भाजपा गठबंधन सरकार की ये पहली बजट सत्र है, लेकिन पहले सत्र में ही विपक्षी दल उसपर महंगाई बम फोड़ने का मन बना रहे हैं। नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद देश में एकाएक महंगाई बढ़ गई है। ऐसे में लोगों की आलोचनाओं का मुद्दा एनडीए की सरकार बन गई है। वहीं महंगाई समेत कई मद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैयार है।

विपक्ष के हमलों के लिए तैयार सरकार महंगाई समेत हर मुद्दे पर बहस के लिए कमर कस चुकी है। बजट सत्र की शुरुआत से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी दलों ने सहयोग का भरोसा दिया है।

संसदीय मामलों के मंत्री एम. वेंकैया नायडु ने जान कारी दी कि बैठक में विपक्षी दलों ने मंहगाई, रेल किराए में बढ़ोत्तरी, तमिल मछुआरों की समस्या और संघषर्रत इराक में भारतीयों के फंसे होने के मुद्दों को उठाने की मांग की है। सर्वदलीय बैठक के बाद सुमित्रा महाजन ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

वहीं इस मीटिंग में विपक्ष के नेता का मुद्दा तो नहीं उठा लेकिन लोकसभा में विपक्ष के नेता को लेकर चयन कांग्रेस में ही दो अलग अलग राय सामने जरूर आ गई है। कांग्रेस में फूट पड़ गई है। एक धड़ा कह रहा है कि नियम के मुताबिक नेता विपक्ष बनाया जा सकता है, तो वहीं दूसरा धड़ा कह रहा है कि कानून के मुताबिक कांग्रेस को नेता विपक्ष बनाना मुश्किल है.।

दरअसल 543 सदस्यीय लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा पाने के लिए किसी विपक्षी दल के पास कम से कम 55 सदस्य होना जरूरी है और सबसे बड़े विपक्षी दल के रूप में उभरी कांग्रेस इन चुनावों में सिर्फ 44 सीट ही जीत सकी है। इस सत्र में 8 जुलाई को रेल बजट पेश किया जाएगा जबकि 10 जुलाई को आम बजट पेश किया जाएगा। ये सत्र 168 घंटे चलेगा।

Comments
English summary
Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan steered clear of the issue of grant of Leader of Opposition status in the House to the Congress despite the party appearing to raise the pitch for it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X