क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं गोवा के सीएम सावंत की पत्नी, जानिए उनके बारे में

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ( Manohar Parikar) के निधन के बाद गोवा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने कमान संभाल ली है। उन्होंने रात दो बजे राजभवन में आयोजित समारोह में शपथ ली। उन्हें गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने शपथ दिलाई।

प्रमोद सावंत की पत्नी भी राजनीति में

प्रमोद सावंत की पत्नी भी राजनीति में

फिलहाल सावंत जो कल तक विधानसभा स्पीकर थे, वो आज गोवा के मुखिया हैं, बेहद ही प्रतिभाशाली कहे जाने वाले प्रमोद सावंत पेशे से आर्युवेदिक डॉक्टर रहे हैं। उन्होंने मेडिको-लीगल सिस्टम का भी अध्ययन किया है। राजनीति में वे साल 2008 में आए। वह मापुसा स्थित उत्तरी जिला अस्पताल में आयुर्वेद के डॉक्टर के तौर पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें: PROFILE: डॉक्टर हैं गोवा के नए सीएम प्रमोद सावंत, पर्रिकर के थे बेहद करीबी, जानिए खास बातें यह भी पढ़ें: PROFILE: डॉक्टर हैं गोवा के नए सीएम प्रमोद सावंत, पर्रिकर के थे बेहद करीबी, जानिए खास बातें

 (भाजपा) महिला मोर्चा की गोवा इकाई की अध्यक्ष हैं सुलक्षणा

(भाजपा) महिला मोर्चा की गोवा इकाई की अध्यक्ष हैं सुलक्षणा

सावंत की ही तरह उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत भी सक्रिय राजनीति का हिस्सा हैं, वो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की गोवा इकाई की अध्यक्ष भी हैं। वैसे तो वो पेशे से शिक्षिका हैं और वह बीकोलिम के श्री शांतादुर्गा हायर सेकेंड्री स्कूल में पढ़ाती हैं।

सबसे पहले देश उसके बाद कुछ और: सुलक्षणा

सबसे पहले देश उसके बाद कुछ और: सुलक्षणा

महिलाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करने वाली सुलक्षणा सावंत अपने पति की ही तरह क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। वो अपने पति की ही तरह भाजपा से लंबे वक्त से जुड़ी हुई हैं, उनका मानना है कि पार्टी या सत्ता तो बाद की बात है, किसी भी व्यक्ति के लिए उसका राष्ट्र सबसे पहले होना चाहिए।

पर्रिकर की कुर्सी पर नहीं बैठे सावंत

पर्रिकर की कुर्सी पर नहीं बैठे सावंत

कहा जाता है कि प्रमोद सावंत ने पर्रिकर से ही राजनीति का ककहरा सीखा था क्योंकि वो ही उन्हें राजनीति में लेकर आए थे, उनके प्रति उनके मन में क्या आदर है, इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सीएम की कुर्सी तो संभाल ली लेकिन उस कुर्सी पर नहीं बैठे जिस पर उनके राजनीतिक गुरू बैठा करते थे, बता दें कि प्रमोद सावंत ने कार्यालय में अपने लिए अलग कुर्सी मंगवाई जबकि बगल वाली कुर्सी में मनोहर पर्रिकर की तस्वीर रखी, उन्होंने अपने विधानसभा स्पीकर बनने और मुख्यमंत्री बनने का श्रेय मनोहर पर्रिकर को ही दिया।

आरएसएस कैडर

आरएसएस कैडर

बताते चलें कि युवा राजनेता के नाम से लोकप्रिय प्रमोद सावंत गोवा में भाजपा के अकेले ऐसे विधायक हैं जो आरएसएस कैडर से हैं। मुख्यमंत्री बनने से पहले वह पार्टी के स्टार प्रवक्ता के रूप में भी काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने दिखाया बड़प्पन, छोटे भाई को जेल जाने से बचाया, अनिल ने कहा-शुक्रिया भैयायह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने दिखाया बड़प्पन, छोटे भाई को जेल जाने से बचाया, अनिल ने कहा-शुक्रिया भैया

Comments
English summary
Sulakshana Sawant Wife Of Goa CM Pramod Sawant, she is bjp leader, here are some Interesting Facts about her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X