क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'भारत-चीन के बीच ऐसे टकराव पहले भी हुए हैं, ज्यादा तनावपूर्ण स्थिति नहीं'

Such conflicts between India and China have happened before, not much tense situation': Retired Lieutenant General SL Narasimhan भारत-चीन मुद्दे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के DG रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एस.एल.नरसिम्हन ने कहा कि फेस-ऑफ़ पहले भी होते रहे हैं,ज्यादा तनावपूर्ण स्थिति नहीं'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत-चीन मुद्दे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के DG और समकालीन चीन अध्ययन केंद्र के सदस्य रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एस.एल.नरसिम्हन ने कहा कि फेस-ऑफ़ पहले भी होते रहे हैं, वे कोई नई बात नहीं हैं। भारतीय सेना जमीन पर स्थिति को अच्छी तरह से संभाल सकती है। उन्‍होंने कहा कि ज्यादा तनावपूर्ण स्थिति नहीं है। इसे बढ़ा चढ़ा कर बोलने की जगह भारतीय सेना को अपना काम जमीन पर प्रोफेशनल तरीके से करने दें।

Recommended Video

Ladakh LAC Tension : India-China Dispute पर SL Narasimhan से जानिए तनाव कितना है ? | वनइंडिया हिंदी
indiachina

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एस.एल.नरसिम्हन ने कहा कि भारत-चीन के बीच सहमति सीमा नहीं है। ये फेस-ऑफ़ तब होते हैं जब गश्त सीमा के साथ होती है। उन्‍होंने कहा कि अगर भारत चाइना की सीमा की दूसरी तरफ कुछ निर्माण होता है तो हमारी ओर से इसके बदले में कार्रवाई की जाती हैं इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है। उन्‍होंने कहा कि कई पत्रकार लिख रहे हैं कि काफी सैनिक सीमा के अंदर आ गए हैं, लोगों को इसे हल्के में लेना चाहिए। ऐसा नहीं हैं। नरसिम्‍हन ने कहा कि लोग जो चाइना का हवाला देकर बता रहे हैं कि सहमति सीमा न होने के कारण पेट्रोलिंग करते हुए सैनिक सीमाओं में पहुंच जाते हैं ये बोलना ठीक नहीं हैं।

india

उन्‍होंने कहा कि भारत के मिलिक्ट्री कमांडरों की हर दिन इस संबंध में मुलाकात कर बैठक हो रही हैं और बीजिंग और दिल्ली के बीच हर दिन इस विषय पर बातचीत हो रही है और स्थिति हाथ से बाहर जा रही ये कहना ठीक नहीं हैं। लोकल कमांडर्स, हायर लेवल मिलिट्री कमांडर्स और राजनयिकों के बीच में रोजाना बातचीत जारी है। उन्‍होंने बताया कि पिछली 22 और 23 को हायर लेवल मिलिट्री कमांडर्स की मीटिंग दो बार हुई है और आगे और भी इस संबंध में बैठकें होंगी। इन मीटिंग्स के जरिए ये मामला सुलझाया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि भारत एकता, अखडंता और संप्रभुता की रक्षा की जानी चाहिए। जैसी मौजूदा स्थिति थी उसे बदलना नहीं चाहिए और माहौल को बदलना नहीं चाहिए। उन्‍होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद हैं कि दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर शांतिपूर्वक तरीके से हल निकल आएगा।

उन्‍होंने कहा कि अगर चाइना की ओर से बिल्ड-अप हुआ है, तो हमारी तरफ से एक समान काउंटर बिल्ड-अप किया गया हैं। जिससे चिंतित होने की कोई बात नहीं है। सीमा पर लगातार तनाव बढ़ा रहे चीन का भारत ने डटकर मुकाबला करने के लिए पूर्ण रुप से तैयार हैं बिना किसी दबाव में आए चीन की चालाकियों को नाकाम किया जाएगा। सेना को सीमा पर चल रहे निर्माण कार्य को जारी रखने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि भारत और चीन के वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सैनिकों की बढ़ती गतिविधियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ पूरे हालात की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत व तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे।

India-China standoff: क्‍यों लद्दाख की Galwan Valley में एक सड़क निर्माण से तमतमाया है चीनIndia-China standoff: क्‍यों लद्दाख की Galwan Valley में एक सड़क निर्माण से तमतमाया है चीन

Comments
English summary
Such conflicts between India and China have happened before, not much tense situation': Retired Lieutenant General SL Narasimhan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X