क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LPG सिलेंडर फिर से हुआ महंगा, इतने रुपए की हुई बढ़ोत्तरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आम जनता पर फिर से महंगाई की मार पड़ने वाली है। दिवाली से पहले सरकार ने आम लोगों की जेब पर और बोझ बढ़ा दिया है। रात 12 बजे से एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ गई हैं। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत लगभग तीन रुपए (2.94 रुपये) और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 60 रुपये बढ़ोत्तरी की गई है। सिलेंडर के आधार मूल्य में बदलाव और उस पर कर के प्रभाव से दाम में वृद्धि हुयी है।

जून महीने से लेकर अब तक यह छठी बार दामों में बढ़ोत्तरी

जून महीने से लेकर अब तक यह छठी बार दामों में बढ़ोत्तरी

आईओसी की ओर से जारी बयान में कहा कि 14.2 किलो के सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलेंडर का दाम बुधवार मध्य रात्रि से 502.40 रुपये से बढ़कर 505.34 रुपये प्रति सिलेंडर हो जायेंगे। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर पर जून महीने से लेकर अब तक यह छठी बार दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। तब से लेकर अब तक दाम 14.13 रुपये बढ़ गए हैं।

 बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 60 रुपये तक बढ़ी

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 60 रुपये तक बढ़ी

वहीं अगर बात करें बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की तो उसमें प्रति सिलेंडर की कीमतें 60 रुपये बढ़कर 880 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई। इसके साथ ही ग्राहकों के खातों में हस्तांतरित होने वाली सब्सिडी नवंबर 2018 में बढ़कर 433.66 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई, जो कि अक्टूबर महीने में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर पर थी।

विदेशी मुद्रा विनिमय दर के अनुरूप एलपीजी सिलिंडर के दाम तय होते हैं

विदेशी मुद्रा विनिमय दर के अनुरूप एलपीजी सिलिंडर के दाम तय होते हैं

बता दें, औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के अनुरूप एलपीजी सिलिंडर के दाम तय होते हैं, जिसके आधार पर सब्सिडी राशि में हर महीने बदलाव होता है। जब अंतरराष्ट्रीय दरों में वृद्धि होती है तो सरकार अधिक सब्सिडी देती है, लेकिन कर नियमों के अनुसार रसोई गैस पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की गणना ईंधन के बाजार मूल्य पर ही तय की जाती है।

<strong>ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैकिंग में भारत 77वें नंबर पर पहुंचा, रैंकिंग में सुधार से आपको होंगे ये 4 फायदे</strong>ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैकिंग में भारत 77वें नंबर पर पहुंचा, रैंकिंग में सुधार से आपको होंगे ये 4 फायदे

Comments
English summary
subsidized lpg cylinders cost 3 rupees without subsidized cylinders up to rs 60
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X