क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वक्त आने पर एक झटके में रकम जमा करेंगे सुब्रत रॉय, कैसे? पढ़ें ये 8 बातें

Google Oneindia News

बेंगलोर। सुब्रत राय और सहारा जितने बेसहारा नज़र आ रहे हैं क्या वाकई उनके लिए यह सब उतना बड़ा संकट है? संपत्त‍ि बेचने की हलचल के बीच इतना वक्त, बयानबाजी और बहानेबाजी क्यों? सर्वोच्च न्यायालय को 100 करोड़ जमा करने के बाद ही सुब्रत रॉय जेल की सलाखों से बाहर आ सकते हैं।

ऐसा नहीं है कि उनके पास सर्वोच्च न्यायालय का आदेश मानने की बेहद मजबूरियां हों। अाइए जानें कुछ सच, कुछ छिपे हुए तथ्य, कुछ अनसुनी बातें और कुछ अनकहे तत्व। घुमाएं यह स्लाइडर और जानें सबकुछ-

लाखों हैं हाथों में

लाखों हैं हाथों में

सुब्रत राय ने रकम जुटाने की पेशकश करते हुए न्यूयॉर्क के जिस होटल का जिक्र किया उसका एक रात का किराया 18 लाख रुपये है। सुब्रत रॉय अपनी रिहाई के लिए इसी जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस मैनेज कर रहे हैं, ताकि कोई उनका होटल खरीद ले और वे जल्द रिहा हों।

100 करोड़

100 करोड़

5 महीने जेल में रहने के बाद सहारा अपने न्यूयॉर्क प्लाजा और लंदन के ग्रोसवेनर हाउस को बेचने का मन बना चुके हैं। वह एक और न्यूयॉर्क होटल की भी बोली लगवाना चाहते हैं, ताकि वह 1.6 अरब डॉलर की रकम जमा कर सकें।

बहुमूल्य मुचलका

बहुमूल्य मुचलका

न्यूयॉर्क में सहारा के दो होटल हैं। उन्हें 100 करोड़ रुपये नकद और बैंक गारंटी के रूप में जमा कराने हैं। इसके बाद उनकी रिहाई हो पाएगी। गौर करने वाली बात है कि यह सर्वोच्च न्यायालय की ओर से ली जाने वाली सबसे ज्यादा रकमों में से एक है।

कम नहीं रकम

कम नहीं रकम

अदालत की अवमानना करने के आरोप में मार्च में रॉय को गिरफ्तार किया गया था। यदि आर्थ‍िक स्थ‍िति की बात करें तो अभी वे बाहर आ चुके होते। उनका पैसा फॉर्मूला वन के अलावा भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में भी लगा है व उन्हें रकम चुकाने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए थी।

तो यह है राज

तो यह है राज

सहारा की संपत्ति तेजी से पैसे जुटा सकती है। न्यूयॉर्क प्लाजा होटल- सेंट्रल पार्क के पास बना 107 साल पुराना होटल कीमती झाड़ से सजा है। होटल में 282 कमरे हैं व यह अत्याधुनिक श्रेणी में गिना जाता है।

तुरंत चुका सकते हैं रकम

तुरंत चुका सकते हैं रकम

अगर साज-सज्जा की बात करें तो इस होटल में 4490 वर्गमीटर का एक रॉयल सूट है, जिसमें तीन बेडरूम हैं। यह संपत्त‍ि कई खरीदार हाथों-हाथ खरीदने को तैयार हैं। हो सकता है कि इन संपत्त‍ि को गिरवी रखकर सहारा रकम लें फिर वापस पा लें।

लंदन का दूसरा बड़ा साधन

लंदन का दूसरा बड़ा साधन

सहारा ने 2012 में यह होटल 57 करोड़ डॉलर में खरीदा था। दो साल पहले उन्होंने लंदन के हाइड पार्क के पास के ग्रोसवेनर हाउस के लिए 47 करोड़ पाउंड अदा किए। लंदन के इस होटल में 494 कमरे हैं और बखिंघम पैलेस के पास है।1

लग्जरी बाकी है

लग्जरी बाकी है

पहले भी वे रॉयल रहे हैं व खबर है कि इस वक्त भी वे बेहद संजीदगी से दिन गुजार रहे हैं। तिहाड़ में उन्हें जो कमरा दिया गया है, उसमें बड़ा सा बिजनेस टेबल , कुर्सियां हैं। यहां वाई फाई और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी उपलब्ध करवाई गई है।

Comments
English summary
Subrata Roy SC issue is not concerned with lack of money
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X