क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सभी धार्मिक संस्थाओं के CAG ऑडिट के लिए सुब्रमण्यम स्वामी संसद में लाएंगे प्राइवेट मेंबर बिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली: देश में लंबे वक्त से धार्मिक संस्थानों के ऑडिट की मांग उठ रही है। लोगों का मानना था कि सरकार को सभी धार्मिक संस्थानों का हिसाब-किताब रखना चाहिए, ताकी उनके पैसों का कोई गलत इस्तेमाल ना करे। ऐसे लोगों को अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का साथ मिला है। स्वामी ने जल्द ही धार्मिक संस्थाओं से संबंधित एक बिल संसद में लाने की बात कही है।

सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा कि जब कोरोना महामारी खत्म हो जाएगी और फिर से संसद का सत्र बुलाया जाएगा, तो मैं सभी धर्मों के धार्मिक संस्थानों का CAG ऑडिट अनिवार्य करने के लिए एक प्राइवेट मेंबर बिल लाऊंगा। उनके इस ट्वीट को लोगों का समर्थन मिल रहा है क्योंकि अभी तक देश में धार्मिक संस्थानों के ऑडिट की कोई व्यवस्था नहीं है।

सुब्रमण्यम स्वामी का दावा- सुशांत सिंह से नहीं ले सकते थे टक्टर, इसलिए रास्ते से हटा दिया

आपको बता दें कि धार्मिक संस्थाएं स्वतंत्र होती हैं। इस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता है, ना ही सरकार उनसे कोई हिसाब लेती है। देश में कई संस्थान तो ऐसे भी जिनके पास अरबों की संपत्ति है। हालांकि कुछ धार्मिक संस्थान स्वेच्छा से हर साल अपना हिसाब-किताब सार्वजनिक कर देते हैं। ऐसे में लोगों की मांग है कि अगर सरकार धार्मिक संस्थाओं को नियंत्रित नहीं करना चाहती है तो ना करे, लेकिन कम से कम उनका सालाना ऑडिट तो करवा दिया करे।

क्या है प्राइवेट मेंबर बिल?
आपने संसद की कार्यवाही के दौरान देखा होगा कि मंत्री या फिर कोई मंत्रालय बिल पेश करता है। जिसके बाद दोनों सदनों में उसको लेकर वोटिंग होती है। ऐसे ही सभी सांसदों के पास भी बिल पेश करने का अधिकार होता है। इसे ही प्राइवेट मेंबर बिल कहते हैं। ठीक इसी तरह का अधिकार विधानसभा या विधान परिषद में विधायकों को भी होता है।

Comments
English summary
Subramanian Swamy will soon present private Members Bill religious institution audit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X