क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शशि थरूर पर सुब्रमण्यम स्वामी का पलटवार, कहा- सूट-बूट पहन के तुम वेटर जैसे लगते हो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बार फिर से कुछ ऐसा कहा है जिसको लेकर सियासी बवाल मच गया है। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शशि थरूर के बयान पर पलटवार किया है। स्वामी ने कहा कि तुम्हारा सूट-बूट अजीब नहीं है हमारे लिए? सूट-बूट पहनकर तुम वेटर जैसे लगते हो। उन्होंने कहा कि शशि थरूर के बयान से पूर्वोत्तर के लोगों को बहुत चोट लगी है। कुछ चीजें संस्कृति से जुड़ी होती हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- जब एक पत्नी के लिए भिड़ गए दो 'पति', तीसरे के साथ भाग गई महिला </strong>इसे भी पढ़ें:- जब एक पत्नी के लिए भिड़ गए दो 'पति', तीसरे के साथ भाग गई महिला

शशि थरूर के बयान पर स्वामी का निशाना

शशि थरूर के बयान पर स्वामी का निशाना

दरअसल शशि थरूर ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्वोत्तर की 'अजीब' और 'हास्यास्पद' टोपी पहन लेते हैं लेकिन मुस्लिम टोपी और हरे रंग से उन्हें परहेज है और वो अक्सर मुस्लिम टोपी पहनने से इंकार कर देते हैं। कांग्रेस नेता के इसी बयान पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शशि थरूर पर पलटवार किया। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि थरूर के इस बयान सबसे अहम है कि पूर्वोत्तर के लोगों को इससे बहुत चोट लगी है। उन्होंने इसे व्यक्त भी किया है।

शशि थरूर कॉकटेल पार्टी से बाहर नहीं निकला है: स्वामी

शशि थरूर कॉकटेल पार्टी से बाहर नहीं निकला है: स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा कि शशि थरूर कॉकटेल पार्टी से बाहर निकला नहीं है। पहले मंत्री बन गया, फिर सांसद है, इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ा। पब्लिक हमारी सांस्कृतिक समाज है। स्वामी ने आगे कहा कि तुम्हारा सूट-बूट अजीब नहीं है हमारे लिए? सूट-बूट पहनकर तुम वेटर जैसे लगते हो, रेस्टोरेंट में। नागा लोगों की टोपी तुम्हें नहीं पसंद तो ऐसे लोगों का समाज बहिष्कार करना चाहिए।

शशि थरूर ने पीएम मोदी को लेकर दिया था बयान

शशि थरूर ने पीएम मोदी को लेकर दिया था बयान

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मांग की है कि शशि थरूर ने पूर्वोत्तर के लोगों का अपमान किया है और इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। रिजिजू के बाद केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने भी थरूर के बयान की निंदा की है और उनसे माफी मांगने को कहा। राठौड़ ने थरूर का वीडियो शेयर करते हुए Twitter लिखा कि थरूर ने पूर्वोत्तर के लोगों की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत का अपमान किया है, उन्हें इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए।

<strong>इसे भी पढ़ें:- त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब के जन्मस्थान को लेकर विकिपीडिया पेज में 37 बार बदलाव, मचा हंगामा </strong>इसे भी पढ़ें:- त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब के जन्मस्थान को लेकर विकिपीडिया पेज में 37 बार बदलाव, मचा हंगामा

Comments
English summary
Subramanian Swamy says Shashi Tharoor Looks Like 'Waiter' in Suit Boot.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X