क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट पर भड़का मालदीव, भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जिस तरह से मादीव को लेकर ट्वीट किया था, उसके बाद मालदीव ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है। सूत्रों की मानें तो मालदीव के विदेश मंत्रालय के सचिव अहमद सरीर ने भारतीय हाई कमिश्नर अखिलेएश मिश्रा से इस मामले में आपत्ति जताई है। इसके अलावा मालदीव सरकार ने भारत सरकार से स्वामी के ट्वीट पर आश्चर्य जताया है।

swamy

आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके कहा था कि अगर मालदीव में चुनाव के दौरान धांधली होती है तो भारत को मालदीव पर चढ़ाई कर देनी चाहिए। जिसके बाद सरीर और मिश्रा के बीच मालदीव के विदेश मंत्रालय में बैठक हुई। इसके बाद मालदीव में 23 अगस्त को होने वाले चुनाव के मद्देनजर सात देशों के राजदूतों के साथ भी बैठक की गई और उन्हें यहां होने वाले चुनाव की जानकारी दी गई।

क्या था ट्वीट

स्वामी ने 24 अगस्त को ट्वीट करके कहा था कि अगर मालदीव में चुनाव के दौरान धांधली होती है तो भारत को उसपर हमला र देना चाहिए। इससे पहले 22 अगस्त को स्वामी ने कहा था कि नशीद चुनाव में धांधली कर सकते हैं और भारत अपने पड़ोसी देश में यह होने नहीं दे सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारे पास योजना होनी चाहिए। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि अब्दुल्ला ने भारतीयों को नीचा दिखाया है।

भारत सरकार का पक्ष

गौर करने वाली बात यह है कि भारत ने मालदीव में होने वाले चुनाव को लेकर कहा था कि विश्वसनीय व्यवस्था की स्थापना होनी चाहिए, राजनीतिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था को स्थापित करने के बाद ही यहां चुनाव होना चाहिए। जिसके बाद स्वामी के ट्वीट ने मालदीव को नाराज कर दिया है। इससे पहले फरवरी माह में मालदीव सरकार ने 45 दिन का आपातकाल घोषित किया था, बावजूद इसके कि भारत ने ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया था। इस घटना के बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्ते खास नहीं हैं।

स्वामी ने किया सवाल

वहीं रविवार को स्वामी ने ट्वीट करके कहा था कि आखिर क्यों मालदीव मेरे बयान को लेकर परेशान है, जिसमे मैंने किंतू परंतू कहा था। उन्होंने कहा कि हमारे देश के नागरिक पहले से ही इसको लेकर मालदीव में चिंतित हैं, हमे हमारे नागरिकों की रक्षा करनी है।

इसे भी पढ़ें- भारत में अपनी संपत्ति को बचाने के लिए वापस आने की तैयारी कर रहा विजय माल्या!

Comments
English summary
Subramanian Swamy said India should invade Maldives if polls are rigged Maldives calls Indian envoy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X