क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

GDP गिरने पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, 5 ट्रिलियन इकॉनमी को गुड बाय कहने को रहें तैयार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। शुक्रवार को आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को बड़ा झटका। पहली तिमाही (Q1) में जीडीपी 5.8 फीसदी से घटकर 5% रह गई है जो कि पांच साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। मंदी की आशंका से जूझ रही अर्थव्यवस्था को इससे बड़ा झटका लगा है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आर्थिक नीति पर सवाल उठाए हैं।

'तो 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को गुडबाय कहने के लिए तैयार हो जाइए'

'तो 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को गुडबाय कहने के लिए तैयार हो जाइए'

जीडीपी के आंकड़े सामने के आने के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'यदि कोई नई आर्थिक नीति नहीं लाई जाती है तो 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को गुडबाय कहने के लिए तैयार हो जाइए। अकेले केवल साहस या केवल ज्ञान चरमराती अर्थव्यवस्था को नहीं बचा सकते हैं। इसके लिए दोनों की जरूरत है। आज हमारे पास दोनों में से कुछ नहीं है।'

ये भी पढ़ें: NRC Assam की फाइनल लिस्ट में नाम ना होने पर क्या करें? जानिए यहांये भी पढ़ें: NRC Assam की फाइनल लिस्ट में नाम ना होने पर क्या करें? जानिए यहां

जीडीपी गिरकर 5 पर पहुंची

बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान देश के सामने 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा था। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा था कि यदि हम सब मिलकर काम करेंगे तो यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। जबकि, मंदी की आहट के बीच जीडीपी में गिरावट से सरकार को झटका लगा है। वहीं, मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने केंद्र सरकार की नीतियों का बचाव किया है।

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने किया सरकार की नीतियों का बचाव

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने किया सरकार की नीतियों का बचाव

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जीडीपी में गिरावट है लेकिन हम अभी भी 5 प्रतिशत के स्तर पर हैं और हम आगे विकास के पथ पर फिर आ जाएंगे। सरकार 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अग्र-सक्रिय रूप से कदम उठा रही है। सुब्रमण्यन ने कहा कि 5 ट्रिलियन इकॉनमी के टारगेट पर पहुंचने के साथ शार्ट टर्म की परिस्थितियों से भी निपटने की जरूरत है। सरकार सक्रियता से इसके लिए कदम उठा रही है, वित्त मंत्री के हालिया एलानों में यह दिखता है। जीडीपी में गिरावट है लेकिन हम अभी भी 5 प्रतिशत के स्तर पर हैं और हम आगे विकास के पथ पर फिर आ जाएंगे।

Comments
English summary
subramanian swamy raises questions on 5 trillion economy aims after gdp slips at 5
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X