क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुब्रमण्यम स्वामी ने क्यों कहा, प्रधानमंत्री RBI गवर्नर को बर्खास्त करें

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन से भारत के किसान भी बुरी तरह से प्रभावित हैं। भारत सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए किसानों की मदद कर रही है। हाल ही किसान क्रेडिट कार्ड के भुगतान को लेकर आरबीआई गवर्नर ने एक आदेश जारी किया था, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। मामले में अब बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी से आरबीआई गवर्नर को बर्खास्त करने की मांग की है।

Subramanian Swamy

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे पता चला कि पब्लिक सेक्टर के बैंक किसानों को राहत देना चाहते हैं। बैंकों के मुताबिक अगर किसानों को अपने क्रेडिट कार्ड की वैधता बढ़वानी है, तो उन्हें मूलधन के भुगतान की जरूरत नहीं थी। अगर वो बाकी ब्याज जमा कर देते हैं तो बैंक उनके केसीसी की वैधता बढ़ा देंगे। उन्होंने कहा कि इस बीच आरबीआई गवर्नर को ये स्कीम नहीं पसंद आई, जिस पर उन्होंने फतवा जारी कर दिया। इस फतवे के मुताबिक किसानों को मूलधन जमा करना अनिवार्य कर दिया गया। आरबीआई गवर्नर का ये कदम सही नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी से आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को बर्खास्त करने की मांग की।

क्या कोल्ड वार-2 का कारण बनेगा कोरोना? अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध से अंतर्राष्ट्रीय शांति को खतराक्या कोल्ड वार-2 का कारण बनेगा कोरोना? अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध से अंतर्राष्ट्रीय शांति को खतरा

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड?
किसान क्रेडिट कार्ड केंद्र सरकार की कल्याणाकारी योजना है, जिसे साल 1998 में शुरू किया गया था। इस स्कीम के तहत किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक आसानी से लोन मुहैया कराया जाता है। वर्तमान में देश के 6.92 करोड़ किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है। इस किसान कार्ड के जरिए किसानों को एक डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिसकी मदद से वो अपनी जरूरत के मुताबिक अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं। वहीं बचे पैसे पर उन्हें ब्याज भी मिलता है। इस कार्ड की लिमिट 50 हजार से दो लाख रुपये तक होती है।

Comments
English summary
Subramanian Swamy demands PM Modi to sack RBI Governor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X