क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान की गोलीबारी में शहीद JCO सूबेदार सुखदेव सिंह, एक हफ्ते में LoC पर तीसरा सैनिक शहीद

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। जम्‍मू कश्‍मीर में एक बार फिर पाकिस्‍तान की तरफ से हुई फायरिंग में भारतीय सेना के जवान ने अपने प्राण बलिदान कर दिए हैं। पांच अक्‍टूबर को जम्‍मू के राजौरी के तहत आने वाले नौशेरा सेक्‍टर में सूबेदार सुखदेव सिंह पाकिस्‍तान की तरफ से हुई फायरिंग में शहीद हो गए हैं। सूबेदार सुखेदव सिंह जम्‍मू के उधमपुर जिले के पियोनी गांव के रहने वाले थे। एक हफ्ते में यह तीसरी बुरी खबर है जो नियंत्रण रेखा (एलओसी) से आई है। पिछले हफ्ते भी दो जवान पाक की तरफ से हुई गोलीबारी में शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें-खतरनाक शौर्य बैलेस्टिक मिसाइल से उड़ेंगे चीन के होशयह भी पढ़ें-खतरनाक शौर्य बैलेस्टिक मिसाइल से उड़ेंगे चीन के होश

16 ग्रेनेडियर के जवान सुखदेव

16 ग्रेनेडियर के जवान सुखदेव

शहीद सुखदेव सिंह सेना की 16 ग्रेनेडियर के साथ बतौर जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) थे। उनके घर में उनकी पत्‍नी और दो बच्‍चे हैं। जिस समय उनकी शहादत की खबर घर पर पहुंची तो पत्‍नी और बच्‍चे कठुआ में थे। शहीद शव का पहले नॉर्दन आर्मी कमांड के उधमपुर स्थित हेडक्‍वार्टर पर पहुंचा। यहां पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद तहसील मजालता के 100 युवा मोटरसाइकिल पर तिरंगे के साथ उस ट्रक के आगे-आगे थे जिसमें शहीद जेसीओ का शव रखा था। ये युवा पियूनी गांव तक इसी तरह से पहुंचे। सभी बीच-बीच में 'सूबेदार सुखदेव सिंह अमर रहें' और 'जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद सुखदेव सिंह का नाम रहेगा' के नारे लगा रहे थे।

गुरुवार को शहीद हुए 22 साल के शुभम

गुरुवार को शहीद हुए 22 साल के शुभम

गुरुवार को पाकिस्‍तान की तरफ से जम्‍मू के कुपवाड़ा में हुई फायरिंग में 22 साल के राइफलमैन शुभम शर्मा शहीद हो गए थे। राइफलमैन शुभम जम्‍मू के आरएसपुरा सेक्‍टर के रहने वाले थे। राइफलमैन शुभम 8 जम्‍मू एंड कश्‍मीर राइफल (JAKRIF) के साथ तैनात थे।राइफलमैन शुभम का शव जब शुक्रवार को उनके घर पहुंचा था। यहां पर लोग 'भारत माता की जय' के नारों के साथ उन्‍हें श्रद्धांजलि दे रहे थे। आरएसपुरा में उनके घर पर परिवार के सदस्‍यों के अलावा उनके रिश्‍तेदार और कुछ दोस्‍त भी मौजूद थे। राफइलमैन शुभम शर्मा के भाई ने कहा कि उन्‍हें बड़े भय्या पर गर्व है और वह भी अब सेना में जाकर देश की सेवा करेंगे।

24 घंटे पहले शहीद हुए थे करनैल सिंह

24 घंटे पहले शहीद हुए थे करनैल सिंह

राफइलमैन शुभम शर्मा की शहादत से 24 घंटे पहले यानी बुधवार को पुंछ की कृष्‍णा घाटी में पंजाब के रहने वाले लांस नायक करनैल सिंह वीरगति को प्राप्‍त हो गए। वह 19 जम्‍मू एंड कश्‍मीर राइफल (10 जैक रिफ) के साथ तैनात थे। वह पंजाब के संगरूर जिले के गांव लोहा खेरा के रहने वाले थे। उनके घर में उनके माता-पिता, पत्‍नी और एक साल का बेटा है। पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन (रिटायर्ड) अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को शहीद करनैल सिंह के परिवार को 50 लाख रुपए बतौर एक्‍स ग्रेशिया देने का ऐलान किया है। इसके अलावा उनके परिवार के एक सदस्‍य को राज्‍य सरकार की तरफ से नौकरी दी जाएगी। मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लांस नायक निडर होकर देश के लिए लड़े और उनके इस बलिदान को कभी नहीं भूलाया जा सकेगा। सीएम अमरिंदर ने कहा कि उनकी शहादत आने वाले कई पीढ़‍ियों को प्रेरित करती रहेगी।

लगातार गोलियां बरसा रहा है पाकिस्‍तान

लगातार गोलियां बरसा रहा है पाकिस्‍तान

पिछले दिनों सरकार ने राज्यसभा में बताया कि इस साल पाकिस्तान की ओर 3186 बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है, जो बीते 17 साल में सबसे ज्यादा है। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि एक जनवरी 2020 से 7 सितंबर 2020 तक यानी आठ महीने के दौरान में सीजफायर तोड़ने की ये घटनाएं हुई हैं। पाकिस्‍तान की हरकत का जवाब देने और नागरिकों की जान की रक्षा करने के लिए बंकर बनाने के काम में तेजी लाई गई है। पिछले माह जम्मू के कमिश्‍नर संजीव वर्मा ने बताया था कि अब तक 80 प्रतिशत से अधिक बंकर बनकर तैयार हो चुके हैं। उन्‍होंने बताया था कि अब तक जम्मू में पाकिस्तान से लगे आईबी पर जम्मू जिले में 1320 प्रस्तावित बंकरो में से 1098 बंकर बन कर तैयार हैं। वहीं, सांबा जिले में 2130 प्रस्तावित बंकरो में से 1522 बनकर तैयार हैं जबकि कठुआ में 2126 बंकरों में से 1427 तैयार हैं। अगर बात एलओसी की हो तो जम्मू के राजौरी जिले में 3141 प्रस्तावित बंकरो में से 2483 बन कर तैयार हैं जबकि पुंछ में 1188 में से 904 बंकर बन कर तैयार हैं।

Comments
English summary
Subedar Sukhdev Singh of 16 Grenadiers lost life in Pakistan's ceasefire violation in Nowshera, Rajouri.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X