क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Vizag Gas Leak: एक्सपर्ट बोले- जानलेवा है स्टाइरीन गैस, लोगों में फैला सकती है कैंसर

Google Oneindia News

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक होने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 800 से ज्यादा लोगों को सांस लेने में परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमारों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। विशाखापट्टनम में तबाही मचाने वाली गैस का नाम स्टाइरीन है। स्टाइरीन का इस्तेमाल मुख्य तौर पर पॉलिस्टिरीन प्लास्टिक बनाने में किया जाता है। स्टाइरीन एक न्यूरो-टॉक्सिन और दम घोंटू गैस है जिससे सिर्फ दस मिनट में शरीर शिथिल पड़ जाता है और मौत हो जाती है। इस गैस पर हुई स्टडी में इसे कैंसर और जेनेटिक म्यूटेशन का कारण भी बताया गया है।

कितनी खतरनाक है यह

कितनी खतरनाक है यह

विशाखापत्तनम में क्षेत्रीय कार्यालय में आंध्र प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक पर्यावरण इंजीनियर पी प्रसाद राव ने बताया कि, स्टाइरीन कम मात्रा में फैलने पर त्वचा पर चकत्ते और आंखों में जलन जैसी समस्याएँ पैदा कर सकता है। अगर त्वचा के जरिए शरीर में इसकी बड़ी मात्रा पहुंच जाए तो सांस लेने के जरिए पैदा होने वाले सेंट्रल नर्वस सिस्टम में डिप्रेशन जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। अगर स्टाइरीन अधिक मात्रा में पेट में पहुंच जाए तो भी इसी तरह के असर दिखाई देते हैं।

Recommended Video

Visakhapatnam Gas Leak Tragedy: PVC या Styrene, किस गैस ने ली लोगों की जान ? | वनइंडिया हिंदी
सांस में ज्यादा गैस जाने पर 10 मिनट में मौत हो जाती है

सांस में ज्यादा गैस जाने पर 10 मिनट में मौत हो जाती है

राव ने कहा, लेकिन अगर यह उच्च मात्रा में साँस के जरिए मस्तिष्क में पहुंच जाती है तो लोग बेहोश होकर गिरने लगते हैं और ज्यादा जाने पर 10 मिनट में मौत हो जाती है। इसके लम्बे प्रभाव के कारण हाथ और पैर जैसे सुन्नता, आंखों को नुकसान, सुनाई न देना और त्वचा पर डर्मीटाइटिस जैसी बीमारी देखने को मिलती है। वहीं ये कैंसर जैसी बीमारी का कारक भी बनती है। हम अभी इस बात का आकलन कर रहे हैं कि इस रसायन ने किस हद तक हवा में प्रवेश किया है और इसका लोगों पर क्या प्रभाव पड़ा है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा कि स्टाइरीन प्लास्टिक उद्योग में इस्तेमाल होने वाला एक आम रसायन है। यदि खपत की मात्रा बहुत अधिक हो और निकटता तीव्र हो, तो यह घातक हो सकती है।

टैंक का ढक्कन खोलने के बाद गैस लीक हुई

टैंक का ढक्कन खोलने के बाद गैस लीक हुई

राज्य के उद्योग मंत्री पी गौतम रेड्डी ने भी स्वीकार किया कि, स्टाइरीन एक कैंसरकारक गैस है। मुझे बताया गया था कि यह पिछले 45 दिनों से संयंत्र के स्टोरेज टैंक में एक तरल रूप में 20 डिग्री सेल्सियस संग्रहीत थी। टैंक का ढक्कन खोलने के बाद गैस लीक हुई है। प्लांट के तकनीशियनों ने कुछ समय के भीतर ही ढक्कन बंद कर दिया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। एक अधिकारी ने बताया कि, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कंपनी के अधिकारियों ने लॉकडाउन अवधि के दौरान निर्धारित तापमान नहीं रखा था। जबकि वहां मेंटीनेंस का काम चल रहा था। जिसके चलते रिसाव हुआ।

Vizag Gas Leak: आंध्र सरकार देगी मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजाVizag Gas Leak: आंध्र सरकार देगी मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा

Comments
English summary
Styrene is lethal and carcinogenic effect on human beings, if inhaled in high quantities
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X