क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भोपाल: दो प्रोफेसरों के खिलाफ माखनलाल यूनिवर्सिटी में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, हटाने की मांग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि के छात्रों ने 2 विजिटिंग प्रफेसरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि प्रोफेसरों ने छात्रों के बीत में जातिगत भेदभाव फैलाया है। शुक्रवार को भी छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और छात्रों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। छात्रों का आरोप है कि विवि के एडजंक्ट फैकल्टी दिलीप मंडल और मुकेश कुमार माहौल खराब कर रहे हैं। ये दोनों प्राध्यापक छात्रों को जातिगत तौर पर बांट रहे हैं।

Students of Makhanlal Chaturvedi University in Bhopal protest against 2 visiting professors

दर्शनकारी छात्रों की विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग है कि दोनों को तत्काल बाहर किया जाए। नाराज छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर तोड़फोड़ भी की है। एडजंक्ट फैकल्टी दिलीप मंडल और मुकेश कुमार को हटाने की मांग कर रहे छात्रों ने कहा कि, हमने कुलपति को ज्ञापन दिया। वे सोशल मीडिया पर और क्लास में छात्रों की जाति के बारे में पूछते हैं। उन छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं जो उच्च जाति के हैं। हमने उनके निलंबन की मांग की है। कुलपति ने कमेटी बनाई है लेकिन हम उनके संस्पेंशन की मांग करते हैं।'

यूनिवर्सिटी के रजिस्टार दीपेंद्र बघेल ने कहा कि, मैंने उनकी मांग स्वीकार कर ली है कि वे भी समिति का हिस्सा होंगे। जांच पूरी होने तक दिलीप मंडल और मुकेश कुमार विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं करेंगे। लेकिन वे मांग कर रहे हैं कि वीसी उनके बयान पर माफी मांगें। वहीं विवि में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर छात्र कुलपति के चेंबर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। रजिस्ट्रार ने उनसे उनकी शिकायतों के बारे में भी बात की। वे दोनों प्रोफेसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई चाहते हैं। एक समिति बनाई गई है। कमेटी 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देगी।

इस मामले में दिलीप मंडल ने कहा कि विवि में क्या विरोध हुआ, यह बात उनके संज्ञान में नहीं है। मुकेश कुमार ने छात्रों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि यह दुराग्रह, पूर्वाग्रह व राजनीति से प्रेरित है। चीजों को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है, ताकि विवि में अनिश्चितताओं का माहौल बने।

उत्तराखंड: भारी बर्फबारी के चलते आठ जिलों में बंद रहेंगे स्कूलउत्तराखंड: भारी बर्फबारी के चलते आठ जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

Comments
English summary
Students of Makhanlal Chaturvedi University in Bhopal protest against 2 visiting professors
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X