क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गाड़ी के कागज पूरे हों तो भी कट सकता है चालान, जानें क्या है पूरा मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 1 सितंबर से लागू हुए संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट, 2019 लागू होने के बाद जुर्माने में 10 गुना तक का इजाफा हुआ है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर भारी भरकम जुर्माने की राशि वसूली जा रही है। वहीं, भारी जुर्माने के डर से धीरे-धीरे लोगों ने नियमों का पालन और वाहनों के कागजात अपडेट कराने शुरू कर दिए हैं। ट्रैफिक नियमों की बात करें तो विपरीत दिशा में वाहन चलाना किसी गंभीर अपराध से कम नहीं है।

विपरीत दिशा में दौड़ने वाले वाहनों पर कसेगा शिकंजा

विपरीत दिशा में दौड़ने वाले वाहनों पर कसेगा शिकंजा

लेकिन जून से पहले तक महज 100 रु जुर्माना वसूलकर दोषी चालकों को छोड़ दिया जाता था। वहीं, अब इसके उल्लंघन पर जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है। पहली बार नियम तोड़ने पर 500 रु और दूसरी बार 1000 रु जुर्माने का प्रावधान है। विपरीत दिशा में दौड़ने वाले वाहनों से निपटने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने टायर किलर और टायर बैरियर का फॉर्मूला अपनाया था, लेकिन फेल हो गया।

54,664 चालान विपरीत दिशा में वाहन चलाने के कट चुके

54,664 चालान विपरीत दिशा में वाहन चलाने के कट चुके

सेक्टर-77 क्रॉसिंग पर टायर किलर लगाए थे लेकिन वे पहले दिन ही जवाब दे गए। इसके बाद सेक्टर 50/41 यू-टर्न पर टायर बैरियर लगा दिए गए थे लेकिन ये भी ज्यादा दिन नहीं चले। प्राधिकरण ने इन्हें लगाने से पहले विदेशी तकनीक का हवाला दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विपरीत दिशा में वाहन दौड़ाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी साल महज 8 महीने में यानी अगस्त तक 54,664 चालान विपरीत दिशा में वाहन चलाने के कट चुके हैं।

कई स्थान चिन्हित किए गए

कई स्थान चिन्हित किए गए

सेक्टर-60 अंडरपास के ऊपर, सेक्टर 60 यूफ्लेक्स कट, सेक्टर-31/25 चौराहा, खोड़ा तिराहा, मॉडल टाउन अंडरपास, सेक्टर-71, उद्योग मार्ग, सेक्टर 20 बीएसएनएल चौक, सेक्टर 6 चौराहा, हरौला चौक, नया बांस चौक, बॉटेनिकल गॉर्डन, कैलाश अस्पताल जैसे स्थान चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों पर विपरित स्थानों पर वाहन दौड़ने के अधिक मामले सामने आए हैं। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इन इलाकों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। जनवरी में विपरीत दिशा के 3439 चालान कटे थे, जबकि मई में सबसे अधिक 9817 चालान कटे थे। वहीं, जुलाई में ये संख्या 8466 थी। इसके अलावा अगस्त में 5113 चालान कटे थे।

Comments
English summary
motor vehicle act 2019: stuck in wrong direction, fine can be imposed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X