क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जासूसी मामले में भारत के एक्‍शन से पाकिस्‍तान में खलबली, दूतावास अधिकारी को भेजा समन

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। जासूसी गतिविधियों में लिप्‍त होने के चलते सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शुरू में इन दोनों ने भारतीय नागरिक होने का दावा किया लेकिन पूछताछ के बाद उनके पाकिस्‍तानी अधिकारी होने की बात सामने आई। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड भी मिला है और दोनों ISI के लिए काम करते हैं। इन दोनों को सोमवार तक देश छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। भारत द्वारा इस कार्रवाई से पाकिस्‍तान पूरी तरह बौखला गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद में अब भारतीय दूतावास के अधिकारी को समन भेजा है। पाकिस्तान की ओर से भारत के इस एक्शन का विरोध किया जा रहा है।

Recommended Video

Pakistan Spy High Commission से पकड़े गए, जानिए 'Spy trap' का पूरा कच्‍चा चिट्ठा| वनइंडिया हिंदी
पाकिस्‍तान ने भारत के आरोपों को गलत बताया

पाकिस्‍तान ने भारत के आरोपों को गलत बताया

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने भारत द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि वह इसकी निंदा करते हैं। इसके अलावा पाकिस्‍तान ने यह भी आरोप लगाया है कि भारत की ओर से वियना संधि को तोड़ा गया है जो कि द्विपक्षीय रिश्तों में खलल डाल सकता है। इस संबंध में भारत की तरफ से भी पाकिस्‍तान के उप राजदूत को एक आपत्तिपत्र जारी किया गया है जिसमें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पाक के राजनयिक मिशन का कोई भी सदस्य भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त न हो और अपनी स्थिति से असंगत व्यवहार न करे।

ये हैं वो दोनों अधिकारी, वीजा सेक्‍शन में करते थे काम

ये हैं वो दोनों अधिकारी, वीजा सेक्‍शन में करते थे काम

जानकारी के मुताबिक दोनों पाकिस्‍तानी अधिकारियों को दिल्‍ली के करोल बाग से गिरफ्तार किया गया। इनपर काफी समय से नजर रखी जा रही थी। दोनों की पहचान आबिद हुसैन और ताहिर खान के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आबिद हुसैन वीजा सेक्शन में काम करता था और दिसंबर 2018 में भारत आया था। आईएसआई का एजेंट है। वीजा असिस्टेंट के तौर पर पाकिस्तान हाईकमीशन में काम कर रहा था। ताहिर खान, आबिद हुसैन का असिस्टेंट था।

दिल्‍ली के इस पता पर बना था फर्जी आधार कार्ड

दिल्‍ली के इस पता पर बना था फर्जी आधार कार्ड

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी उच्चायोग में काम करने वाले आबिद के पास से दिल्ली के गीता कॉलोनी के नासिर गोतम नाम का आधार कार्ड मिला है। आबिद और ताहिर आर्मी पर्सन को टारगेट करते थे और खुद को इंडियन बताते थे। इसको लेकर ISI बाकायदा लिस्ट देती थी किन-किन लोगों को टारगेट करना है।

केरल में फंसी ओडिशा की महिलाओं को सोनू सूद ने फ्लाइट से पहुंचाया घर, CM ने कहा थैंक्स तो दिया ये जवाबकेरल में फंसी ओडिशा की महिलाओं को सोनू सूद ने फ्लाइट से पहुंचाया घर, CM ने कहा थैंक्स तो दिया ये जवाब

Comments
English summary
Pakistan has summoned a senior Indian diplomat to register strong protest over India's decision to expel two officials of the Pakistan High Commission in New Delhi on charges of espionage.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X