क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा: महिला ने नाले में फेंकी नवजात, आवारा कुत्तों ने बचाई जान

Google Oneindia News

चंडीगढ़: हरियाणा के कैथल जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवजात बच्ची को एक महिला ने पॉलीथीन में लपेटकर नाली में फेंक दिया। इसके बाद वहां घूम रहे आवारा कुत्तों की नजर उस पड़ी। कुत्तों के झुंड ने प्लास्टिक को खींचकर बाहर निकाला और भौंकना शुरू कर दिया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जब देखा कि वहां नवजात बच्ची पड़ी हैं, तो उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

सुबह चार बजे की घटना

सुबह चार बजे की घटना

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ये घटना 18 जुलाई की सुबह की है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। फिलहाल पुलिस नवजात को फेंकने वाली महिला को खोज रही है। बच्ची का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का इलाज किया जा रहा है, उसकी हालत गंभीर है। उसके सिर पर चोट के निशान हैं।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सीसीटीवी फुटेज में एक महिला शुक्रवार को शहर के डोगरान गेट इलाके में बच्चे को नाले में फेंकती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस ने कहा कि वे महिला की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं। इस मामले को संभालने वाले एक पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि हम उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे, जिसने इस लड़की को नाले में फेंक दिया है।

नवजात के सिर पर चोटें

नवजात के सिर पर चोटें

प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कंसल ने कहा कि नवजात शिशु के सिर पर चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है। हम पुलिस को पूरा सहयोग करेंगे। 1.15 किलोग्राम वजन की नवजात बच्ची को पुलिस सुबह 6 बजे अस्पताल लायी। हरियाणा का कैथल खराब लिंगानुपात के लिए बदनाम है। सरकार के कई प्रयासों के बावजूद बेटियों को लेकर कुछ लोगों का नजरिया नहीं बदला है।

<strong>ये भी पढ़ें-शीला दीक्षित के निधन पर राहुल ने किया ट्वीट, कहा- वो कांग्रेस पार्टी की प्यारी बेटी थीं</strong>ये भी पढ़ें-शीला दीक्षित के निधन पर राहुल ने किया ट्वीट, कहा- वो कांग्रेस पार्टी की प्यारी बेटी थीं

Comments
English summary
stray dogs saved newborn baby life after women Thrown Into Drain at Kaithal in Haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X