क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्टीफ़न पैडक के पिता एफ़बीआई के वांटेड लिस्ट में

लास वेगास गोलीबारी के संदिग्ध हमलावर की पहचान स्टीफ़न पैडक के रूप में हुई है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

अमरीका के लास वेगास में एक म्यूज़िक कंसर्ट पर होटल के कमरे से गोलीबारी करने वाले संदिग्ध हमलावर स्टीफ़न पैडक पेशे से अकाउंटेंट थे जो रिटायर हो चुके थे.

प्रशासन का कहना है कि उनकी आयु 64 वर्ष थी, उनके पास पायलट और शिकार का लाइसेंस था साथ ही उनके ख़िलाफ़ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था.

पैडक की एक पुराने पड़ोसी ने बताया कि वह पेशेवर जुआरी और बड़े 'अजीब' किस्म का शख़्स था. समाचार एजेंसी रॉयटर्स को एक अफ़सर ने बताया है कि ऐसा लगता है कि पैडक को पहले से मनोवैज्ञानिक समस्याएं रही होंगी.

फ़ायरिंग के बाद कैसा था घटनास्थल का मंज़र?

अमरीका: लास वेगास में गोलीबारी, 58 की मौत

तस्वीरें: गोलियां चल रही थीं, लोग गिर रहे थे

एरिक पैडक
BBC
एरिक पैडक

जेल से भागे थे पिता

संदिग्ध के भाई एरिक पैडक ने पत्रकारों से कहा है कि उनके पिता बैंक लुटेरे थे जो एफ़बीआई की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में होने के साथ-साथ एक बार जेल से भागे भी थे.

स्टीफ़न के भाई एरिक ने ओरलैंडों के अपने घर में कहा कि उनके भाई के कथित तौर में इस घटना में शामिल होने से उनका परिवार अवाक है. उन्होंने कहा कि उसने ऐसा किया इसका कोई कारण नहीं है.

एरिक ने बताया, "वह ऐसा शख़्स था जो वीडियो पोकर खेलता था और नावों से घूमता था."

उन्होंने बताया कि उनके भाई बंदूक़ों के शौक़ीन नहीं थे और न ही उनकी कोई सैन्य पृष्ठभूमि थी.

एनबीसी न्यूज़ के अनुसार, स्टीफ़न ने हाल ही में जुए को लेकर हज़ारों डॉलर की बैंक ट्रांज़ेक्शंस की थीं. हालांकि, अभी यह साफ़ नहीं है कि वह जुआ जीते या हारे थे.

कौन था 58 लोगों की जान लेने वाला स्टीफ़न पैडक?

अमरीका से बाहर महिला मित्र

स्टीफ़न के दूसरे भाई ब्रूस पैडक ने एनबीसी को बताया कि उनके भाई ने अपार्टमेंट बिल्डिंग से पैसा कमाया था जिसका स्वामित्व उसके पास था लेकिन उनकी मां उसे संभालती थीं.

वहीं, जांचकर्ता नेवाडा के मेसकिट में स्टीफ़न के घर की तलाशी ले रहे हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि उसका घर अच्छा और साफ़-सुथरा है. रिकॉर्ड के अनुसार, वह अपनी 62 साल की महिला मित्र मारिलोऊ डैनली के साथ रहते थे लेकिन जब उसकी खोज की गई तो पता चला कि वह अमरीका से बाहर हैं.

स्टीफ़न की पूर्व पड़ोसी डायन मैकाई ने वॉशिंगटन पोस्ट से कहा कि वह और उसकी महिला मित्र हमेशा घर में बंद रहते थे, उसमें गुस्सा नहीं दिखता था और वह एकदम शांत रहते थे.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Stephen Padque's father, in the FBI's wanted list
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X