क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिरी किताब में स्टीफन हॉकिंग ने लिखा, 'कोई भगवान नहीं और किसी ने नहीं बनाई दुनिया'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जाने माने खगोलशास्त्री स्टीफन हॉकिंग ने अपनी आखिरी किताब में लिखा है कि भगवान कहीं नहीं है, किसी ने दुनिया नहीं बनाई और कोई हमारा नसीब नहीं लिखता है। इस किताब में कई यूनिवर्स के बनने और आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस जैसे कई जरूरी सवालों के जवाब दिए गए हैं। जबकि एलियन इंटेलिजेंस और स्पेस कोलोनाइजेशन जैसे सवालों के जवाब भी दिए गए हैं। जॉन मूरा ने हॉकिंग की इस किताब को प्रकाशित किया है।

'हॉकिंग ने कई हैरान करने वाली बातें लिखी'

'हॉकिंग ने कई हैरान करने वाली बातें लिखी'

अपनी आखिरी किताब में हॉकिंग ने कई हैरान करने वाली बातें लिखी हैं। कई बड़े सवालों के जवाब भी इस किताब में दिए गए हैं। मूरा कहते हैं कि हॉकिंग ने भगवान शब्द का प्रयोग गैर निजी तरीके से किया है। वे बताते हैं कि लॉ ऑफ नेचर को समझना ही भगवान के दिमाग को समझना है। किताब में लिखा गया है कि इस सदी के खत्म होते-होते हम भगवान के दिमाग के समझने लगेंगे।

ये भी पढ़ें: सरेंडर के बाद 'बंदूकबाज' आशीष पांडे को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तारये भी पढ़ें: सरेंडर के बाद 'बंदूकबाज' आशीष पांडे को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोई भगवान नहीं, किताब में लिखा

कोई भगवान नहीं, किताब में लिखा

हॉकिंग के मुताबिक, यूनीवर्स कभी न खत्म होने वाला फ्री लंच है। उनका मानना है कि अगर यूनिवर्स कुछ नया नहीं जोड़ता तो आपको इसे बनाने के लिए भगवान की जरूरत ही नहीं है। इसी साल मार्च में हॉकिंग की मृत्यु हुई थी। आस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम जो चाहते हैं, मानने के लिए स्वतंत्र हैं। उनका मानना है कि कोई भगवान नहीं है और किसी ने दुनिया को नहीं बनाया और ना ही हमारी किस्मत कोई लिखता है।

'कोई नहीं लिखता है हमारी किस्मत'

'कोई नहीं लिखता है हमारी किस्मत'

इस किताब में लिखा गया है, ऐसा माना जाता रहा कि उनके जैसे डिसेबल लोगों पर भगवान का श्राप होता है। लेकिन उनका मानना है कि वे कुछ लोगों को निराश करेंगे। वे ये सोचना ज्यादा पसंद करेंगे कि हर चीज की व्याख्या दूसरे तरीके से की जा सकती है।' हॉकिंग की इस किताब का नाम है 'क्या वहां भगवान है?' (is There a God?)

ये भी पढ़ें: सबरीमाला जा रही New York Times की पत्रकार को प्रदर्शनकारियों ने रोका, विरोध में लगाए नारेये भी पढ़ें: सबरीमाला जा रही New York Times की पत्रकार को प्रदर्शनकारियों ने रोका, विरोध में लगाए नारे

Comments
English summary
stephen hawking wrote in his last book, there is no god and no one directs us
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X