क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SSR Case: ड्रग्स डीलर के संपर्क में थी रिया चक्रवर्ती, महिला ने कहा था- 'चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंद डालो और उसे पीने दो'

SSR Case:ड्रग्स डीलर के संपर्क में थी रिया चक्रवर्ती, महिला ने कहा था- 'चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंद डालो और उसे पीने दो'

Google Oneindia News

नई दिल्ली।दिवंगत एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत केस में मंगलवार को सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इसके बाद सुशांत के कथित आत्महत्या मामले ने एक नया ही मोड़ ले लिया है क्योंकि इस केस की जांच कर रही सीबीआई के सामने अब एक नया एंगल आया है। इस केस में पहले से जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ये खुलासा किया है कि आरोपी रिया चक्रवर्ती का ड्रग्‍स मफिया से भी कनेक्‍शन है। ईडी ने सीबीआई को रिया चक्रवर्ती का जो वाट्सअप चैट्स सौंपा है उसमें हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रिट्रीव चैट्स हैं जिन्हें रिया ने बात करने के बाद डिलीट कर दिया था। जिसमें सुशांत को ड्रग्स देने का जिक्र था। इन चैट्स में रिया ने गौरव आर्या, मिरांडा सुशी, जया साहा से बातचीत कर रही हैं।

ड्रग्स डीलर के संपर्क में थी रिया चक्रवर्ती

ड्रग्स डीलर के संपर्क में थी रिया चक्रवर्ती

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिया चक्रवर्ती की पहली वाट्सअप चैट में लिखा है 'अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है।' इस मेसेज को रिया ने 8 मार्च 2017 को गौरव को भेजा। गौरव वही व्‍यक्ति है जिसे आरोपी ड्रग डीलर बताया जा रहा है। इसके बाद रिया ने गौरव से पूछा है, 'तुम्हारे पास एमडी है?' बता दें एमडी ड्रग्‍स का एक प्रकार है जो काफी स्ट्रॉन्ग माना जाता है।

SSR Case: क्या सुशांत को ड्रग्स देती थी रिया चक्रवर्ती? WhatApp chat से ईडी को मिला बड़ा सुरागSSR Case: क्या सुशांत को ड्रग्स देती थी रिया चक्रवर्ती? WhatApp chat से ईडी को मिला बड़ा सुराग

Recommended Video

Rhea Chakraborty Drugs Chat: Whatsapp चैट से सामने आया ड्रग एंगल | Sushant Case | वनइंडिया हिंदी
जया साहा नाम की महिला ने कहा था 'चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंद डालो और उसे पीने दो'

जया साहा नाम की महिला ने कहा था 'चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंद डालो और उसे पीने दो'

एक चैट रिया और जया साहा के बीच की है। जिसके बाद ईडी ने जया साहा को समन भेजा है। इसमें जया कहती हैं, 'मैंने उससे श्रुति से को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा है।' इसके बाद रिया उन्हें धन्यवाद देती हैं। इसके बाद जया रिया से कहती हैं, 'चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट इंतजार करो। माना जा रहा है कि जिस चार ड्रॉप्स की बात है, वो ड्रग्स है और उसे का संबोधन सुशांत के लिए इस्‍तेमाल किया जा रहा है।अब जया शाहा को ईडी ने सम्मन भेजा है और जल्‍द ही उससे इसके बारे में पूछताछ की जाएगी।

भूत-प्रेत की कहानियां सुनाकर रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के दिमाग का कर दिया था ये हाल, दोस्‍त ने बताई ये बातभूत-प्रेत की कहानियां सुनाकर रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के दिमाग का कर दिया था ये हाल, दोस्‍त ने बताई ये बात

मिरांडा सुशी नाम के शख्‍स ने रिया से की थी ये चैट

मिरांडा सुशी नाम के शख्‍स ने रिया से की थी ये चैट

रिया की वाट्सअप की एक और चैट में मिरांडा सुशी और रिया के बीच बातचीत की हैं। मिरांडा सुशी नाम के शख्स ने मैसेज में रिया चक्रवर्ती को लिखा जिसके मुताबिक 17 अप्रैल 2020 को उसे मिरांडा सुशी नाम के शख्स ने मैसेज में लिखा - हाय रिया, माल लगभग खत्म हो चुका है। मिरांडा फिर लिखता है - क्या हम इसे शौविक (रिया के भाई) के दोस्त से ले सकते हैं, लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड है। हैश और बड कम स्ट्रॉन्ग ड्रग माना जाता है।हालांकि बाद में रिया के वकील ने दावा किया है कि रिया ने जिंदगी में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया और वो ब्लड टेस्ट के लिए तैयार है।

 नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करेगा जांच

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करेगा जांच

गौतरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में अभी कई परतें खुलनी बाकी हैं। सोशल मीडिया पर ड्रग एंगल के सामने आते ही सुशांत के फैंस रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी सुशांत केस की जांच में शामिल होने वाला है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रिया का ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच में शामिल हो गई है। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने एनसीबी को चिट्टी लिखी है और कहा है कि सुशांत से जुड़े कुछ लोग ड्रग्स लेते थे। हालांकि रिया ने इस तरह के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

सुशांत के पिता के वकील ने बोली ये बात

सुशांत के पिता के वकील ने बोली ये बात

सुशांत के पिता के वकील ने कही ये बात सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि कुछ रिपोर्टों से पता चला है कि एक प्रतिबंधित दवा एक्टर को दी जा रही था। जिसके बाद ये मामला एक अलग मोड पर चला गया है। अगर उनको प्रतिबंधित दवा दी जा रही थी तो ये ना सिर्फ उनको आत्महत्या के लिए उकसाने बल्कि हत्या का भी मामला बनता है।यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है जिसकी जांच होनी चाहिए, क्या पता इसके जरिए पूरे एक नेटवर्क का ही भंडाफोड़ हो जाए।

Comments
English summary
SSR Case:Ria Chakraborty's drug angle surfaced from Whatsapp chat, the woman said- 'put 4 drops in tea, coffee or water and let him drink'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X