क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SSR Case: वकील विकास सिंह ने CBI को पत्र लिख कर एम्‍स की रिपोर्ट पर उठाए ये बड़े सवाल

SSR Case: वकील विकास सिंह ने CBI को पत्र लिख कर एम्‍स की रिपोर्ट पर उठाए ये बड़े सवाल

Google Oneindia News

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले (Sushant Singh Rajput Case) में एम्‍स ने सीबीआई को अपनी फारेंसिक रिपोर्ट पहले ही भेज थी जिसमे उसने साफ कर दिया था कि एक्‍टर की हत्‍या नहीं हुई उसकी मौत आत्‍महत्‍या करने से ही हुई है। जिसको अब सीबीआई टीम ने भी मान लिया है, लेकिन सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह को सीबीआई को निदेशक को पत्र लिखा है और एम्स द्वारा सीबीआई को सौंपी गई फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए और इसे दोषपूर्ण बताते हुए कई सवाल उठाए है और सीबीआई द्वारा किसी अन्य फोरेंसिक टीम को गठित कर उससे जांच करवाने की गुजारिश की है। इतना ही नहीं विकास सिंह ने सीबीआई को भेजे गए पत्र में कई महत्‍वपूर्ण बिंदु उठाए हैं और दावा किया है कि अगर नई टीम फोरेंसिक टीम जांच करती हैं तो सच्‍चाई हर हाल में सामने आएगी।

एम्‍स ने केवल कूपर हॉस्पिटल पर अपनी राय दी है

एम्‍स ने केवल कूपर हॉस्पिटल पर अपनी राय दी है

बता दें सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने पहले भी दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनको गला घोंटकर मारा गया है। वकील ने कहा कि एम्‍स को न तो सुशांत सिंह राजपूत का पोस्‍टमार्टम करने का पहला मौका मिला और न ही उसने डेडबॉडी को एक्‍जामिन किया है, एम्‍स केवल कूपर हॉस्टिपटल जिसने सुशांत का पोस्‍टमार्टम किया उससे मिली रिपोर्ट पर अपनी राय दे रहा है।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

Recommended Video

Sushant Case : AIIMS की फॉरेंसिक जांच पर सुशांत के परिवार के वकील ने उठाए ये सवाल | वनइंडिया हिंदी
डाक्‍टर सुधीर गुप्‍ता ने सुशांत की मौत के बाद बोली थी ये बात

डाक्‍टर सुधीर गुप्‍ता ने सुशांत की मौत के बाद बोली थी ये बात

वकील विकास सिंह ने आगे लिखा कि डाक्‍टर सुधीर गुप्‍ता सुशांत की मौत के बाद से पहले दिन से मीडिया को दिए इंटरव्‍यू में कूपर हास्पिटल के डाक्‍टरों द्वारा किए एटॉप्‍सी रिपोर्ट पर प्रश्‍न उठा रहे थे और ये भी आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने जल्‍दबाजी में पोस्‍टमार्टम करवाया और क्राइम सीन को ठीक से प्रोटेक्‍ट नहीं किया गया।

SSR: डाक्‍टरों की रिपोर्ट पर अब जिया खान की मां राबिया खान ने उठाए सवालSSR: डाक्‍टरों की रिपोर्ट पर अब जिया खान की मां राबिया खान ने उठाए सवाल

वकील ने बताया पोस्‍टमार्टम में क्या भी कमियां

वकील ने बताया पोस्‍टमार्टम में क्या भी कमियां

वहीं विकास सिंह ने सीबीआई को लिखे पत्र में कूपर हॉस्पिटल की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में काफी कमियां भी गिनाई हैं। जानिए वो कमियां क्या हैं।
1- पोस्‍टमार्टम रात में किया गया जब कि मजिस्‍ट्रेट के ऑडर के बिना कि रात में ही पोस्‍टमार्टम करो।
2- पोस्‍टमार्टम किए जाने में जो प्रोटोकॉल दुनिया भर में विशेषज्ञ फॉलो करते हैं उसको इस केस में फॉलो नहीं किया गया।
3- पोस्‍टमार्टम की वीडियोग्राफी नहीं की गई।
4- आगे और जांच करने के लिए बिसरा को संग्रहित नहीं किया गया।
5- पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में मृत्‍यु का समय नहीं बताया गया है।
6- मृतक के शरीर पर लगे घावों के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है और शरीर पर वो घाव क्‍यों और कैसे लगे इसके बारे में कोई भी कारण नहीं लिखे गए हैं।
7- मृतक का पैर फैक्‍चर था उसके बारे में कुछ भी नहीं लिखा गया है।
8- वकील ने दावा किया है कि नए सिरे से एक बार फिर फॉ‍रेंसिक जांच करवाए जाने के बाद और भी बहुत सी कमियां उजागर हो सकती हैं एम्‍स की एक्‍सपर्ट टीम ने जिसको नजरंदाज कर दिया है। उन्‍होंने आगे लिखा कि ये मैं नहीं एक एक्‍स्‍पपर्ट डाक्‍टर ने टीवी चैनल को इंटरव्‍यू में व्‍यक्‍त किया है।

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में लीक हुआ यह ऑडियो, बहन श्वेता ने मांगा जवाबये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में लीक हुआ यह ऑडियो, बहन श्वेता ने मांगा जवाब

डाक्‍टर सुधीर गुप्‍ता के इस रवैये पर भी वकील ने उठाए हैं सवाल

डाक्‍टर सुधीर गुप्‍ता के इस रवैये पर भी वकील ने उठाए हैं सवाल

वकील ने ये भी आरोप लगाया कि एम्‍स पैनल के हेड डाक्‍टर सुधीर गुप्‍ता ने जो सीबीआई को फारेंसिक रिपोर्ट सौंपी है उसे कई मीडिया हाउस को लीक की जो कि नियमों के विरुद्ध है। इतना ही नहीं डाक्‍टर सुधीर गुप्‍ता कहते फिर रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्‍या नहीं बल्कि उसने आत्‍महत्‍या की है। डाक्‍टर सुधीर गुप्‍ता काफी सारी बचकानी हरकतें कर रहे हैं जो बहुत ही गैरजिम्मेदराना है और लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, और एक अच्‍छी जांच प्रक्रिया को पटरी से उतार रहे हैं। ऐसा बर्ताव मेडिकल एथिक्‍स के खिलाफ है और अपराध है।

कंगना ने मां की चूल्‍हे पर मक्‍के की रोटियां बनाते हुए शेयर की फोटो, बताई क्‍यों है खासकंगना ने मां की चूल्‍हे पर मक्‍के की रोटियां बनाते हुए शेयर की फोटो, बताई क्‍यों है खास

Comments
English summary
SSR Case: Vikas Singh wrote Matter needs to be referred to another forensic team to be constituted by CBI
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X