क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SSR Case: एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह पहुंचीं हाईकोर्ट, मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की अपील

Google Oneindia News

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में अपना नाम सामने आने के बाद अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गई हैं, रकुल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उनके खि‍लाफ हो रही मीडिया कवरेज को रोकने की मांग की गई है और कहा गया है कि ये सब उनकी इमेज को खराब करने के लिए किया जा रहा है, रकुलप्रीत ने अपनी याचिका में कहा है कि रिया चक्रवर्ती केस में उसका नाम आने के बाद मीडिया ट्रायल चलने लगा है, जिस पर रोक लगाई जाए।

Recommended Video

Rhea Drug Case में नाम आने के बाद High Court पहुंची Rakul Preet Singh| रोक वनइंडिया हिंदी
रिया ड्रग केस में नाम आने पर एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह पहुंचीं हाईकोर्ट

रिया ड्रग केस में नाम आने पर एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह पहुंचीं हाईकोर्ट

हाईकोर्ट से रकुलप्रीत ने गुहार लगाई है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निर्देश दें कि उनके खिलाफ मीडिया में कवरेज न हो, जिस रिया चक्रवर्ती के बयान के आधार पर उनके खिलाफ ड्रग्स लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं, वो रिया चक्रवर्ती कोर्ट में अपने बयान से मुकर चुकी है और उसको जबरदस्ती में लिया गया बयान बता चुकी हैं, फिलहाल अभी दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई जारी है।

यह पढ़ें: कंगना ने दी मोदी को जन्मदिन की बधाई, कहा- भाग्यशाली हैं कि आप जैसे PM मिले, विरोधियों पर भी साधा निशानायह पढ़ें: कंगना ने दी मोदी को जन्मदिन की बधाई, कहा- भाग्यशाली हैं कि आप जैसे PM मिले, विरोधियों पर भी साधा निशाना

सारा आली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा का नाम आया सामने

सारा आली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा का नाम आया सामने

आपको बता दें कि एनसीबी की ओर से कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती ने 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम का खुलासा किया था, इनमें से तीन नाम सार्वजनिक हुए है और ये तीनों नाम हैं सारा आली खान, रकुल प्रीत सिंह और रणवीर सिंह की फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा।

'मुझे लगातार मीडिया में बदनाम किया जा रहा है'

'मुझे लगातार मीडिया में बदनाम किया जा रहा है'

रकुल ने अपनी याचिका में कहा है कि मीडिया इस तरह तो उनके खिलाफ विरोधात्मक कैंपेन नहीं चला सकता है, रकुल प्रीत की तरफ से कहा गया कि मुझे एक शूट के दौरान पता चला कि रिया चक्रवर्ती ने मेरा और सारा का नाम लिया और उसके बाद से ही मुझे लगातार मीडिया में बदनाम किया जा रहा है, रकुल प्रीत की दलील है कि अभी इस मामले की जांच शुरुआती दौर में है और जिस तरीके से उनका नाम ड्रग केस में घसीटा जा रहा है उससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है ऐसे चैनलों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

मौलिक अधिकारों का हनन

मौलिक अधिकारों का हनन

रकुल ने कहा कि मीडिया ने मुझे अपराधी ही घोषित कर चुका है, मीडिया मेरे घर-परिवार वालों के पास पहुंचकर उन्हें परेशान कर रहा है,ये मेरे मौलिक अधिकारों का हनन है, अभी मामला न्यायालय में लंबित है लिहाजा इस मामले में मीडिया को कुछ भी चलाने से रोका जाए।

यह पढ़ें: कंगना ने पूछा जया बच्चन से सवाल- कौन सी थाली, वो जो हीरो के साथ सोने पर मिलती थी?यह पढ़ें: कंगना ने पूछा जया बच्चन से सवाल- कौन सी थाली, वो जो हीरो के साथ सोने पर मिलती थी?

Comments
English summary
Bollywood actor Rakul Preet Singh, whose name also surfaced in drugs-related matter in Sushant Singh Rajput death probe, approaches Delhi High Court against media trial. She through her lawyer submitted that media reports being run in contravention with I&B Ministry guidelines.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X