क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हादसा नहीं हत्या थी श्रीदेवी की मौत, डीजीपी का दावा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर केरल के डीजीपी जेल ऋषिराज सिंह ने दावा किया है कि वो कोई हादसा नहीं बल्कि एक मर्डर था। सिंह ने अपने करीबी दोस्त फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ उमादथन के हवाले से ये दावा किया है। श्रीदेवी की करीब डेढ़ साल पहले दुबई में बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी, जिसे हादसा माना गया था। इस पर अब डीजीपी सिंह ने केरल के एक न्यूजपेपर में कॉलम लिखकर कहा है कि श्रीदेवी की मौत का सच कुछ और हो सकता है।

sridevi was murdered not accident jail dgp claim says boney kapoor

अपने कॉलम में केरल के डीजीपी जेल ऋषिराज सिंह ने लिखा है कि जब मैंने मेरे अपने दोस्त, फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर उमादथन से श्रीदेवी की डेथ के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया श्रीदेवी की मौत एक मर्डर हो सकती है। डॉक्टर उमादथन का कहना था कि कोई कितने भी नशे में हो इंसान एक फीट पानी में नहीं डूबेगा। वह तभी डूबेगा जब कोई उसके दोनों पैरों को पकड़ेगा और उसके सिर को पानी में डुबोएगा। ऐसे में मुमकिन है कि उनको डुबोकर मारा गया हो। डॉक्टर उमादथन की एक हफ्ते पहले ही मौत हो चुकी है। उनको क्राइम के मामलों का एक्सपर्ट माना जाता था।

मौत के समय भी उठे थे सवाल

श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में मौत हो गई थी। एक शादी में शामिल होने परिवार के साथ वहां गई श्रीदेवी पांच सितारा होटल में रुकी थीं। जहां बाथटब में गिरने से उनकी मौत हुई थी। तब भी उनकी मौत लेकर सवाल उठे लेकिन दुबई पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे एक हादसा माना गया था। बताया गया था कि नशे की हालत में वो एक्ट्रेस की बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी।

बोनी कपूर ने कहा- कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता

डीजीपी के श्रीदेवी की मौत मर्डर को लेकर दिए बयान पर बोनी कपूर ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। श्रीदेवी के पति बोनी दुबई के होटल में उनके साथ ही ठहरे थे। डीजीपी के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं ऐसी बेवकूफी भरी कहानियों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। मुझे नहीं लगता ऐसी चीजों पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। ये सब कल्पना से भरी कहानियां हैं।

<strong>पायल रोहतगी को मुंबई पुलिस ने किया ब्लॉक, बोलीं- हिन्दुओं के साथ अन्याय हो रहा</strong>पायल रोहतगी को मुंबई पुलिस ने किया ब्लॉक, बोलीं- हिन्दुओं के साथ अन्याय हो रहा

Comments
English summary
sridevi was murdered not accident jail dgp claim says boney kapoor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X