क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईस्टर धमाकों के बाद मौलानाओं पर श्रीलंका का बड़ा एक्शन, 200 को निकाला

Google Oneindia News

नई दिल्ली- श्रीलंका ने ईस्टर पर हुए आत्मघाती हमलों (Easter suicide bombings) के बाद संदिग्ध विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ा एक्शन शुरू किया है। इस सिलसिले में श्रीलंका ने 600 से ज्यादा विदेशी नागरिकों को अपने देश से बाहर कर दिया है।

200 से ज्यादा मौलानाओं से जुर्माना लेकर निकाला

200 से ज्यादा मौलानाओं से जुर्माना लेकर निकाला

श्रीलंका (Sri Lanka) के गृह मंत्री (Home Affairs Minister) वजिरा अबेवार्देना (Vajira Abeywardena) ने कहा है कि जिन मुस्लिम मौलाना को निकाला गया है, वे वहां कानूनी रूप से आए थे। लेकिन, हमले के बाद सुरक्षा के तहत हो रही कार्रवाई के दौरान पाया गया कि वे वीजा की मियाद खत्म होने के बाद भी वहां रह रहे थे। इसके लिए उन पर जुर्माना भी लगाया गया और उन्हें द्वीप से बाहर कर दिया गया है। वजिरा अबेवार्देना (Vajira Abeywardena) ने बताया कि, "देश में मौजूदा हालातों को देखते हुए हमनें वीजा सिस्टम को रिव्यू किया है और धार्मिक शिक्षकों पर वीजा नियमों का कड़ाई से पालन करने का फैसला किया है।" उन्होंने कहा कि, "जिन्हें बाहर किया गया है, उनमें लगभग 200 इस्लामिक प्रीचर्स (Islamic preachers) थे।"

चार देशों के मौलानाओं पर गिरी गाज

चार देशों के मौलानाओं पर गिरी गाज

श्रीलंका (Sri Lanka) में ईस्टर पर हुए धमाकों को लोकल मौलवियों की अगुवाई में अंजाम दिया गया था, जिनके बारे में बताया जा रहा है कि वे भारत आकर जिहादियों के संपर्क में आए थे। हालांकि, श्रीलंका (Sri Lanka)की पुलिस के मुताबिक जिन विदेशियों को वीजा नियमों के उल्लंघन के चलते वहां से निकाला गया है, वे बांग्लादेश, भारत, मालदीव और पाकिस्तान के थे। श्रीलंका के गृह मंत्री के मुताबिक, 'वहां कई ऐसी धार्मिक संस्थाएं हैं, जहां दशकों से इस्लामिक प्रीचर्स (Islamic preachers) आते रहे हैं। लेकिन, उन्हें उनसे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, हाल में ऐसे कई धार्मिक संस्थाएं बनी हैं, जिन पर वो लोग अब ज्यादा ध्यान देंगे।' श्रीलंका ने साफ किया है कि वह अपने वीजा नियमों को पूरी तरह से खामियों से दूर कर रहा है, ताकि फिर कोई विदेशी मौलाना वहां आकर स्थानीय लोगों को रेडिकलाइज (radicalise) न कर पाएं।

आतंकियों के खिलाफ चल रही है बड़ी कार्रवाई

आतंकियों के खिलाफ चल रही है बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि श्रीलंका (Sri Lanka)में ईस्टर संडे को हुए कई सुसाइड ब्लास्ट में 257 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 500 लोग जख्मी हो गए थे। 21 अप्रैल को हुए इन धमाकों में सुसाइड बॉम्बर्स ने तीन चर्चों और तीन लग्जरी होटल को निशाना बनाया था। इसके बाद से वहां इंमरजेंसी लगी हुई है और सेना एवं पुलिस को संदिग्धों को लंबे वक्त के लिए गिरफ्तारी या हिरासत में लेने के अधिकार मिले हुए हैं। इसके तहत वहां घर-घर की तलाशी ली जा रही है, ताकि मुस्लिम आतंकवादियों की ओर से जमा करके रखे गए एक्सप्लोसिव्स (explosives) और प्रोपेगेंडा मैटेरियल (propaganda material) को बरामद किया जा सके।

इसे भी पढ़ें- जंगल में छुपा था सौराष्ट्र का नामचीन डॉन, गुजरात ATS की चार महिलाओं ने पकड़ाइसे भी पढ़ें- जंगल में छुपा था सौराष्ट्र का नामचीन डॉन, गुजरात ATS की चार महिलाओं ने पकड़ा

Comments
English summary
Sri Lanka expels over 600 foreigners, including 200 Islamic clerics, after Easter Day bombings
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X