क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेरोजगार हुए जेट एयरवेज के कर्मचारियों की मदद को आगे आई स्पाइस जेट, 500 लोगों को दी नौकरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में दिवालिया हुई जेट एयरवेज के लगभग 22 हजार कर्मचारियों का बेरोजगार हो जाने की खबरें लगातार आ रही हैं। कई कर्मचारी सड़कों पर उतरकर सरकार से मदद की मांग भी कर रहे हैं। हालांकि इसके लिए अभी तक सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया है। लेकिन एक अन्य निजी एयरलाइन स्पाइस जेट ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

बेराजगार हुए कर्मचारियों में से 500 को स्पाइस जेट ने दी नौकरी

बेराजगार हुए कर्मचारियों में से 500 को स्पाइस जेट ने दी नौकरी

स्पाइट जेट ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने बेराजगार हुए कर्मचारियों में से 500 को अपने यहां नौकरी पर रख लिया है। इसमें कुल 100 पायलट हैं। खबर है कि स्पाइस जेट अपने विमानों और उड़ानों का संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है। गुरुग्राम आधारित इस एयरलाइन ने पहले ही 27 विमान शुरु करने की घोषणा कर दी है जिसमें 22 बोइंग 737 और 5

टर्बोप्राप बांबडियर क्यू 400 हैं। जेट एयरवेज के बंद होने से अधिक बुकिंग संभालने के लिए ये फैसला लिया गया।

जेट एयरवेज के बंद होने से डूबा निवशकों का पैसा

जेट एयरवेज के बंद होने से डूबा निवशकों का पैसा

डूब गया पैसा बता दें कि जेट एयरवेज का परिचालन बंद होने से न केवल कर्मचारियों की मुश्किल बढ़ गई है बल्कि निवेशकों का पैसा भी डूब गया है। जिन यात्रियों ने पहले से टिकटों की बुकिंग करवा ली थी उनका रिफंड फंस गया है। एयरलाइन के आपूर्तिकर्ताओं का करोड़ों रुपया फंस गया है। निवेशकों का पैसा अटक गया है। एयरलाइंस पर 8500 करोड़ रुपए का कर्ज हैं। साल 2010 से ही कंपनी पर कर्ज संकट गहराने लगा और लगातार चार तिमाहियों में घाटे ने कंपनी की कमर तोड़कर रख दी।

जेट एयरवेज बंद, 20 साल पुराने कर्मचारी की मासूम बेटी का छलका दर्द, सारे सपने टूट गएजेट एयरवेज बंद, 20 साल पुराने कर्मचारी की मासूम बेटी का छलका दर्द, सारे सपने टूट गए

तेल कंपनियों ने जेट एयरवेज को ईंधन देने से कर दिया था इंकार

तेल कंपनियों ने जेट एयरवेज को ईंधन देने से कर दिया था इंकार

बढ़ोतरी प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज आर्थिक संकटों से जूझ रही थी। तब एयरवेज कंपनी के पास विमानों के संचालन के लिए फंड नहीं था। तेल कंपनियों ने जेट एयरवेज को बकाया न चुकाने के चलते ईंधन देने से इंकार कर दिया था। अंत जेट एयवेज की 197 विमानों में से सिर्फ 6 विमान ही सेवा में बचे थे। फंड की कमी के चलते बाकी विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया था और आखिर कर ये पूरी तरह बंद हो गई।

यह भी पढ़ें- जानिए दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से

Comments
English summary
spice jet came forward for the rescue of unpaid jet airways staff, hires 500 of them
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X