क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CISF स्टाफ ने व्हीलचेयर से जबरन उठाकर की चेकिंग, महिला ने ट्विटर पर सुनाई खरी-खोटी

ट्विटर पर एक डिसेब्लिटी एक्टिविस्ट ने सीआईएसएफ स्टाफ को लेकर शिकायत की है। विशेष रूप से अक्षम विराली मोदी ने शिकायत में लिखा कि मुंबई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के स्टाफ ने उन्हें जबरन व्हील चेयर से उठाया और फिर चेकिंग की।

Google Oneindia News

मुंबई। ट्विटर पर एक डिसेब्लिटी एक्टिविस्ट ने सीआईएसएफ स्टाफ को लेकर शिकायत की है। विशेष रूप से अक्षम विराली मोदी ने शिकायत में लिखा कि मुंबई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के स्टाफ ने उन्हें जबरन व्हील चेयर से उठाया और फिर चेकिंग की। विराली ने लिखा कि उन्होंने मना किया कि वो खड़ी नहीं हो सकतीं, लेकिन महिला स्टाफ ने उन्हें जबरन उठाया। इस कारण उन्हें पैर में ऐंठन हो गई।

Mumbai

डिसेब्लिटी एक्टिविस्ट विराली मोदी ने सीआईएसएफ सिक्योरिटी स्टाफ की शिकायत कर ट्विटर पर लिखा, 'मैं जेट एयरवेज से मुंबई से लंदन जा रही थी और सीआईएसएफ स्टाफ के साथ मेरा सबसे खराब अनुभव रहा। मेरी व्हीलचेयर स्कैन करने के बाद महिला मुझे खड़े होने के लिए बोलने लगी। मैंने उसे कई बार बोला कि मैं खड़ी नहीं हो सकती, लेकिन वो खडे़ होने के लिए जबरदस्ती करने लगी। कई बार मना करने के बाद उसने जबरन मेरे पैर उठाए, जिससे मुझे काफी दर्द हुआ।'

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने बताया, ट्रोलर्स ने कुत्ते से की थी उनकी तुलना

विराली ने लिखा कि दर्द इतना ज्यादा था कि उन्हें ऐंठन हो गई। 'जिस तरह से उन्होंने मेरे साथ बर्ताव किया, मैं इसकी शिकायत दर्ज कराना चाहती थी लेकिन वहां कोई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं था। क्या सीआईएसएफ अपने स्टाफ को ऐसे ट्रेन करता है।' विराली ने लिखा कि महिला स्टाफ काफी ज्यादा असंवेदनशील थीं। उन्होंने कहा कि बाकी सभी एयरपोर्ट्स पर केमिकल स्ट्राइप्स चेक करते हैं और अक्षम लोगों को उठने की जरूरत नहीं होती। तो मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऐसा क्यों?

विराली मोदी की शिकायत पर सीआईएसएफ ने कहा कि महिला स्टाफ केवल अपनी ड्यूटी कर रही थीं और वो पूरे वक्त काफी विनम्र थीं। सीआईएसएफ ने कहा, 'सिक्योरिटी के दौरान हुई असुविधा अनजाने में हुई है। सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और सीआईएसएफ विशेष रूप से अक्षम यात्रिओं का ध्यान रखता है।'

ये भी पढ़ें: जीत की खुशी में बेहोश हुईं मिस ग्रैंड इंटरनेशनल, ताज पहनने से पहले ही स्टेज पर गिरीं, देखिए VIDEO

Comments
English summary
Specially Disabled Woman Was Forced To Stand Up From Wheelchair For Security Check, Complains On Twitter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X