For Daily Alerts
फर्जी डिग्री मामले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक को कोर्ट का समन
कोलकाता। फर्जी डिग्री के मामले में एक विशेष अदालत ने टीएमसी सांसद और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को समन भेजा है। मामला सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट सार्थक चतुर्वेदी ने दायर किया था। अदालत ने उन्हें 25 जुलाई को अपने समक्ष पेश होने को कहा है।

जान लीजिए क्या है मामला ?
अभिषेक बनर्जी पर आरोप लगा है कि उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले भी अपनी डिग्री की गलत जानकारी दी इसके बाद एक बार फिर 2019 लोकसभा चुनाव से पहले नॉमिनेशन फॉर्म में अपनी एजुकेशन को लेकर गलत जानकारी दी। उन्होंने नॉमिनेशन फॉर्म में BBA और MBA डिग्री के लिए यह कहा था कि उन्होंने IIPM कॉलेज दिल्ली से दोनों डिग्री हासिल की है जबकि दोनों ही जानकारी गलत है।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!