क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रदर्शनकारी किसानों से बोले स्पीकर नाना पटोले, महाराष्ट्र में लागू नहीं किए जाएंगे केंद्रीय कृषि कानून

महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर नाना पटोले ने मुंबई के आजाद मैदान में कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों से मंगलवार को कहा कि संसद द्वारा पास किये गए तीनों कृषि कानूनों को प्रदेश में लागू नहीं होंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर नाना पटोले ने मुंबई के आजाद मैदान में कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों से मंगलवार को कहा कि संसद द्वारा सितंबर में पास किये गए तीनों कृषि कानूनों को प्रदेश में लागू नहीं किया जाएगा। बता दें कि ये किसान (जिनमें बड़ी संख्या नासिक से आए किसानों की है) दिल्ली में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा निकाली जा रही ट्रैक्टर रैली का समर्थन करने के लिए पिछले दो दिनों से यहां डटे हुए हैं।

Nana Patole

नाना पटोले ने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के इस समूह को संबोधित करते हुए कहा,""महाराष्ट्र सरकार इन कानूनों को देखने के लिए एक समिति बनाएगी। सरकार राज्य में कृषि कानूनों को लागू नहीं करेगी।" उन्होंने आगे कहा, "मैं पहले एक किसान हूं, उसके बाद राजनेता हूं। इसलिए, मैं यहां किसानों का समर्थन करने आया हूं।" कल, आजाद मैदान में किसानों को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने संबोधित किया, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को एक समान संदेश दिया।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: महाराष्ट्र के 21 जिलों के किसान आज मुंबई में करेंगे विरोध प्रदर्शन, शरद पवार भी होंगे शामिल

शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को किसानों के लिए समय न निकालने के लिए कटघरे में खड़ा किया, जिन्होंने उन्हें ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई थी। खबर के अनुसार राज्यपाल गोवा में हैं, जिन्हें उसका अतिरिक्त प्रभार मिला है।

शरद पवार ने कल कहा," राज्यपाल के पास कंगना रनौत से मिलने का समय है लेकिन किसानों से मिलने का नहीं" विधानसभा स्पीकर नाना पटोले ने भी नरेश कोश्यारी पर इसको लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा,"हम सभी जानते हैं कि राज्यपाल किसके निर्देशों पर कार्य कर रहे हैं। हम इस बात पर कुछ भी नहीं कहना चाहते कि राज्यपाल किसानों से क्यों नहीं मिले।"

Comments
English summary
Speaker Nana Patole speaks to protesting farmers, central agricultural law will not be implemented in Maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X