क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा, कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश में सियासी हलचल, कांग्रेस ने बताया मुंगेरीलाल के हसीन सपने

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गैर भाजपा शासित राज्यों में लगातार सियासी उठापटक बनी हुई है, पहले कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों ने इस्तीफा दिया उसके बाद मध्य प्रदेश में भी सियासी उथल-पुथल शुरू हो गई है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि प्रदेश में सरकार स्थिर नहीं है तो दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार में मंत्री एस वर्मा ने भाजपा पर तीखा पलटवार किया है। एस वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम भाजपा के नेताओं पर तंज कसा।

s verma

एस वर्मा ने कहा कि पहले एक मुंगेरी लाल होता था, अब 5-6 भाजपा में हो गए हैं। शिवराज सिंह चौहान, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, हसीन सपने देखने की आदत है, उनके आरोपों से क्या होता है। इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा पिछले छह महीने से सरकार गिराने की कोशिश कर रही है, यह मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने जैसा है। उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश की सरकार स्थिर है और अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।

बता दें कि हाल ही में इस तरह की खबरें सामने आई थी कि प्रदेश में कांग्रेस के कई विधायक शीर्ष नेतृत्व से खुश नहीं हैं। खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि एक मंत्री को चार विधायकों की देखभाल करने की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मेरे पास व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहे हैं कि गोवा के समंदर से मानसून उठा और यह कर्नाटक से होता हुआ मध्य प्रदेश आ रहा है। कुछ दिनों बाद मौसम सुहाना हो सकता है। बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास 114, भाजपा के पास 109 सीटें हैं, जबकि प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 116 का है। सपा के पास एक और बसपा के पास दो सीटें हैं, वहीं चार निर्दलीय विधायक भी हैं, जिनके समर्थन से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चल रही है।

इसे भी पढ़ें- बागी कांग्रेस विधायक रोशन बेग को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया इसे भी पढ़ें- बागी कांग्रेस विधायक रोशन बेग को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया

Comments
English summary
Spat in Madhya Pradesh increases over the alleged crisis of Congress Kamalnath government.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X