क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस शख्स ने बचाई 16 भारतीयों की जान, फंस गए थे अरब में

Google Oneindia News

जालंधर। संयुक्त अरब अमीरात में हत्या और शराब तस्करी के मामले में फंसे 16 भारतीय युवकों को होटल कारोबारी व समाजसेवी डॉ. एसपी ओबरॉय ने बचाया है। इनमें 15 पंजाब के और एक युवक बिहार का है। दुबई में एक पाकिस्तानी नागरिक और एक भारतीय की हत्‍या के मामलों इन लोगों को फांसी की सजा हुई थी। उन्‍होंने हत्या के मामले में फांसी की सजा का सामना कर रहे 11 भारतीयों की जान 50 लाख रुपये ब्लड मनी देकर बचाई है। इनमें से 10 युवा हाल ही में वतन लौटे हैं। सभी को उनके परिजनों तक सकुशल पहुंचा दिया गया है। एक व्‍यक्ति जल्‍द ही वहां से आ जाएगा। इससे पहले पंजाब के चार और बिहार के एक युवक को वहां से बचाकर लाया गया था।

SP Singh Oberoi saved life of 16 Indians

सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय ने बचाए गए भारतीय युवकों के साथ जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि ताजा मामले में 11 भारतीयों को बचाया गया है। दस युवक भारत आ चुके हैं जबकि एक युवक की वापसी अगले कुछ दिनों में होगी। डॉ. ओबरॉय ने बताया कि इससे पहले भी उनकी संस्था ने पांच युवकों को बचाया है। दुबई के शारजाह में नवंबर 2011 में यूपी के जिला आजमगढ़ के गांव शेखापुरा के 38 वर्षीय युवक वीरेन्द्र चौहान का कत्ल हो गया था। इसमें छपरा (बिहार) निवासी धर्मेन्द्र कुमार, पंजाब के युवकों में हरविंदर सिंह अमृतसर, नवांशहर के रंजीत सिंह, माहिलपुर (होशियारपुर) के दलविंदर सिंह व जस्सोमाजरा (पटियाला) के सुच्चा सिंह को दोषी करार दिया गया था। इन सभी को उन्होंने 21 लाख रुपए ब्लड मनी देकर बचाया था।

दूसरा मामला अलएन शहर में जुलाई 2015 में मारे गए पेशावर (पाकिस्तान) निवासी मुहम्मद फरहान का था, जिसमें 11 पंजाबी युवकों को दोषी मानते हुए अलएन अदालत ने 2016 को फांसी की सजा सुनाई थी। इनमें ठीकरीवाल (बरनाला) के सतमिंदर सिंह, नवांशहर का चंद्रशेखर, मालेरकोटला (संगरूर) का चमकौर सिंह, लुधियाना का कुलविंदर सिंह, गांव चौलांग का बलविंदर सिंह, समराला का धर्मवीर सिंह, मोहाली का हरजिंदर सिंह, मुध (अमृतसर) का तरसेम सिंह, पटियाला का गुरमीत सिंह, गुरदासपुर का जगजीत और तरनतारन का कुलदीप सिंह शामिल था। ये सभी हाल ही में भारत पहुंचे हैं। डॉ. ओबरॉय ने बताया कि 2011 के बाद से ट्रस्ट ने 93 भारतीयों को 20 करोड़ रुपए खर्च कर बचाया है। इनमें ज्यादातर पंजाब के रहने वाले है।

Comments
English summary
SP Singh Oberoi saved life of 16 Indians
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X