क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा में शामिल हुए बहनोई तो भड़के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, उठाया ये बड़ा कदम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपने बहनोई के भाजपा में शामिल होने पर उनसे कोई रिश्ता ना रखने की बात कही है। उनके बहनोई अनुजेश प्रताप रविवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं। बदायूं से लोकसभा सांसद यादव ने सोमवार को चिट्ठी लिखकर मीडिया से कहा है कि उनके नाम से किसी भाजपा नेता का नाम ना जोड़ा जाए, अनुजेश प्रताप का भी नहीं। उनका किसी से कोई रिश्ता नहीं है।

बहनोई से खफा धर्मेंद्र यादव

बहनोई से खफा धर्मेंद्र यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव ने बहनोई अनुजेश प्रताप सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद उनसे अपने रिश्ते तोड़ लिए। अपने बयान में धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि उन्हें मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि फिरोजाबाद निवासी अनुजेश प्रताप सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं। मीडिया उन्हें मेरे बहनोई बता रहा है। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि भाजपा के किसी भी नेता से मेरा कभी कोई ताल्लुक नहीं हो सकता है।

सपा स्टार प्रचारकों की पहली सूची में दिखा नेता अखिलेश तो दूसरी में बेटा अखिलेशसपा स्टार प्रचारकों की पहली सूची में दिखा नेता अखिलेश तो दूसरी में बेटा अखिलेश

अनुजेश से मेरा कोई संबंध नहीं

अनुजेश से मेरा कोई संबंध नहीं

धर्मेंद्र ने लिखा है, अनुजेश प्रताप सिंह से मेरा अब कोई संबंध नहीं हैं। मेरा मीडिया के साथियों से निवेदन है कि भविष्य में उन्हें कभी भी मेरे रिश्तेदार के तौर पर प्रस्तुत ना करें। अनुजेश प्रताप सिंह यादव ने रविवार को आगरा में अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी। अनुजेश की पत्नी संध्या यादव मैनपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।

बदायूं से फिर लड़ेंगे धर्मेंद्र

बदायूं से फिर लड़ेंगे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र यादव समाजवादी पार्टी से एक बार फिर बदायूं से चुनाव लड़ेंगे। सपा ने यहां से मौजूदा सांसद धर्मेंद्र को टिकट दिया है। 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था। बदायूं में तीसरे चरण के तहत मतदान 23 अप्रैल को मतदान होगा।

मुलायम-अखिलेश की आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई को कोर्ट का नोटिसमुलायम-अखिलेश की आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई को कोर्ट का नोटिस

Comments
English summary
SP MP Dharmendra Yadav disowns brother in law Anujesh Pratap for joining BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X