क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid19: सपा नेता के बेटे और आयशा टाकिया के पति फरहान ने क्वारनटीन सेंटर के लिए दिया अपना होटल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना, भारत में तेजी से पैर पसार रहा है, इंडिया में कोरोना के सार्वधिक मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं, अकेले 2000 से ज्यादा मरीज मुंबई में हैं. यही नहीं क्वारनटीन में भी जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, बॉलीवुड स्टार्स द्वारा आर्थ‍िक रूप से या किसी अन्य रूप से मदद दी जा रही है, इस बीच एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति और सपा नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी भी लोगों की सहायता के लिए आगे आए है।

फरहान आजमी ने क्वारनटीन सेंटर के लिए दिया अपना होटल

फरहान आजमी ने क्वारनटीन सेंटर के लिए दिया अपना होटल

फरहान आजमी ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को अपना गल्फ होटल क्वारनटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए कहा है, मालूम हो कि फरहान का यह होटल साउथ मुंबई में स्थ‍ित है, फरहान ने इंस्टाग्राम पर इस बात की पुष्ट‍ि करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

यह पढ़ें: COVID-19: संजय खान की बेटी फराह अली निकलीं कोरोना नेगेटिवयह पढ़ें: COVID-19: संजय खान की बेटी फराह अली निकलीं कोरोना नेगेटिव

'गल्फ होटल एक स्टैंडिंग ओवेशन का हकदार है'

अपनी पोस्ट में फरहान ने लिखा है कि गल्फ होटल एक स्टैंडिंग ओवेशन का हकदार है क्योंकि यह हर बार मुसीबत के समय काम आता है, साल 1993 के दौरान हुए दंगे में धारावी, प्रतीक्षा नगर और दूसरे क्षेत्र के लोग यहां ठहरे और आज कोरोना के संकट के समय यह उनके काम आ रहा है जो हमें बचा रहे हैं।

मुंबई में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं

मुंबई में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं

वैसे बीएमसी का दावा है कि मुंबई में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है, बीएमएसी ने ये दावा मुंबई में शुरू किए गए 'फीवर क्लिनिक' में लोगों की जांच और उसके बाद पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के आधार पर किया है।

'फीवर क्लिनिक'

दरअसल बीएमएसी इन दिनों 'फीवर क्लिनिक' चला रही है, जिसमें अब तक 3,585 लोगों की प्राथमिक जांच की गई, जिसमें सिर्फ 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी आधार पर बीएमसी ने दावा किया है कि मुंबई में भले ही मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन इसका स्तर अभी 'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' तक नहीं पहुंचा है, इसका मतलब मुंबई में कोरोना अभी दूसरे चरण में ही है, जिसे रोकने की पूरी तैयारी है।

अब तक 437 लोगों की मौत

अब तक 437 लोगों की मौत

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ है। कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर अब 13,387 हो गई है। इस वायरस के संक्रमण से अब तक 437 लोगों की मौत हुई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1749 हो गई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1007 मामले सामने आए हैं जबकि 23 नई मौतें हुई हैं।

यह पढ़ें: कोरोना संकट के बाद FY 2022 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4 फीसदी रहने का अनुमानयह पढ़ें: कोरोना संकट के बाद FY 2022 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4 फीसदी रहने का अनुमान

English summary
Samajwadi Party (SP) Maharashtra state president and MLA from Mankhurd Shivaji Nagar, Abu Asim Azmi has offered his centrally located Hotel at Colaba as a quarantine facility for Police personnel serving in South Mumbai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X