क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुआ-बबुआ विवाद पर अंकल अमर सिंह ने ली चुटकी, अखिलेश को बताया कालिदास

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी शिकस्त के बाद सपा और बसपा यानी कि अखिलेश यादव और मायावती का गठबंधन टूट गया है, साल 2014 में जीरो सीट पाने वाली बहुजन समाज पार्टी ने इस बार के चुनाव में 10 सीटें अपने नाम की है, बावजूद इसके मायावती ने इस गठबंधन को तोड़ दिया और तो और रविवार को उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रूखे बर्ताव पर भी टिप्पणी कर डाली और कहा कि अखिलेश तो मेरा फोन तक नहीं उठाते हैं, एसपी के लोगों ने चुनाव में धोखा दिया कई जगहों पर बीएसपी को एसपी के नेताओं ने हराने का काम किया है।

'आधुनिक युग के कालिदास हैं अखिलेश यादव'

'आधुनिक युग के कालिदास हैं अखिलेश यादव'

बुआ-बबुआ के इस आरोप प्रत्यारोप पर अब चुटकी ली है सपा के पूर्व नेता अमर सिंह ने, एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अमर सिंह ने कहा कि 'जो अपने बाप नहीं, वो बुआ का क्या होगा', अखिलेश यादव आधुनिक काल के कालिदास हैं, वे जिस डाल पर बैठते हैं उसी को काट देते हैं, उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव ने बबूल का पेड़ बोया है तो उनको आम कहां से मिलेगा।

यह पढ़ें: सपना चौधरी के गाने पर ठुमके लगाने के बाद भोजपुरी बोलतीं नजर आईं हॉट सनी लियोन, Video वायरल यह पढ़ें: सपना चौधरी के गाने पर ठुमके लगाने के बाद भोजपुरी बोलतीं नजर आईं हॉट सनी लियोन, Video वायरल

'जो बाप का ना हुआ बुआ का क्या होगा'

'जो बाप का ना हुआ बुआ का क्या होगा'

वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब अमर सिंह ने इस तरह की टिप्पणी अखिलेश यादव पर की है, उन्होंने इससे पहले भी जब बसपा प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ते हुए उपचुनाव में अकेले उतरने का ऐलान किया था तो अमर सिंह ने कहा था कि नई खोजों के लिए इंजीनियरिंग मुफीद है लेकिन किसी इंजीनियर का अगर लगातार प्रयोग विफल हो तो वह अक्षम माना जाता है, कांग्रेस के बाद मायावती और अन्य के साथ गठबंधन... बेटा अखिलेश तुम हर किसी के लिए मुसीबत लाते हो, सफलता का एक मात्र तरीका आपका अपना व्यक्तित्व और कड़ी मेहनत है।

यह पढ़ें: अपनी शादी में बिजी TMC सांसद नुसरत जहां से नाराज हुए लोग, पूछा- कब लोगी संसद में शपथ?यह पढ़ें: अपनी शादी में बिजी TMC सांसद नुसरत जहां से नाराज हुए लोग, पूछा- कब लोगी संसद में शपथ?

अमर सिंह ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

अमर सिंह ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती के गठबंधन तोड़ने पर अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं इंजीनियर हूं और एक प्रयोग किया था, लेकिन कभी-कभी आप प्रयोग में सफल नहीं होते हैं, फिर भी आपको कमजोरियों के बारे में पता चल जाता है, मायावती के लिए मैंने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था कि मेरा सम्मान उनका सम्मान होगा, मैं अब भी वही कहता हूं, जहां तक ​​गठबंधन या अकेले चुनाव लड़ने की बात है, सभी राजनीतिक विकल्प खुले हैं, इसी वजह से अंकल अमर सिंह ने उन पर तंज कसा था।

यह पढ़ें: 'पंडाल उड़ रहा है, जगह खाली कर दो' कहकर मंच से भागते दिखे कथावाचक, देखें Videoयह पढ़ें: 'पंडाल उड़ रहा है, जगह खाली कर दो' कहकर मंच से भागते दिखे कथावाचक, देखें Video

Comments
English summary
Akhilesh Yadav is just Like Kalidas said Uncle Amar Singh after Mayawati's statements, BSP Cheif said she had called Akhilesh Yadav on the counting day (May 23) but he did not answer her calls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X