
Weather: वक्त से पहले मानसून ने किया पूरे देश को कवर, कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका
नई दिल्ली, 03 जुलाई। देश के लगभग हर हिस्से में मानसून पहुंच चुका है और इसी वजह से भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि आज से लेकर अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका बनी हुई है तो वहीं राजस्थान और गुजरात में भी दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

मानसून 6 जुलाई तक पूरे भारत में पहुंचेगा
मौसम विभाग का अनुमान था कि मानसून 6 जुलाई तक पूरे भारत में पहुंचेगा लेकिन ये वक्त से पहले ही पूरे भारत में पहुंच चुका है और इस कारण अब देश में मानसून की बारिश हो रही है। विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले दस दिनों तक भारी बारिश होती रहेगी और इस कारण यहां पर चेतावनी जारी की गई है।
बिहार
में
बिजली
गिरने
से
10
लोगों
की
मौत,
कई
जिलों
में
भारी
बारिश

यहां पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं
जबकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि आज से लेकर अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, उड़ीसा, झारखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, लक्षद्वीप और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है जबकि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा दिल्ली ,जम्मू-कश्मीर में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

कई जिलों में येलो Alert जारी
जबकि महाराष्ट्र में भी इस वक्त जोरों की बारिश हो रही है और इस कारण यहां के कई जिलों में येलो Alert जारी है। मुंबई, रायगढ़, ठाणे, रत्नागिरी, नागपुर समेत कई जिलों में आज भारी बारिश की आशंका हैं इसलिए विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है।

यहां जमकर बादल बरस रहे हैं
विभाग का कहना है कि मुंबई में पश्चिमी तट पर एक चक्रवाती परिसंचरण भी एक्टिव है, जिसके कारण इस वक्त यहां जमकर बादल बरस रहे हैं।