क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान पर बोले सौरव गांगुली- ये वो क्रिकेटर नहीं, जिसे दुनिया जानती थी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बीते हफ्ते यूएन एसेंबली में दिए पाक पीएम इमरान खान के भाषण को निराशाजनक बताया है। गांगुली ने एक ट्वीट में कहा, मैं इसे देखकर हैरत में हूं। ऐसा भाषण मैंने कभी नहीं सुना। विश्व को जहां शांति की जरूरत है, खासकर पाकिस्तान को इसकी ज्यादा जरूरत है। जबकि उसका नेता बेहूदगी की बातें कर रहा है। इमरान खान वह क्रिकेटर नहीं है जिसे दुनिया जानती थी। यूएन में उन्होंने बहुत ही घटिया स्तर का भाषण दिया।

सहवाग के ट्वीट पर कही ये बात

सहवाग के ट्वीट पर कही ये बात

गांगुली की यह टिप्पणी वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर की। इस ट्वीट में सहवाह ने इमरान के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया था। सहवाग ने एक अमेरिकी एंकर का वीडियो साझा किया जिसमें वह इमरान खान की आलोचना कर रही हैं। सहवाग ने लिखा, कुछ दिनों पहले यूएन में दिए निराशाजनक भाषण के बाद, ये आदमी खुद को अपमानित करने के लिए नए-नए तरीके ईजाद करता दिख रहा है। इस पर गांगुली ने कहा, वीरू ये वो क्रिकेटर नहीं जिन्हें मैं जानता हूं। बता दें इमरान की राजनीति में आने से पहले पहचान एक क्रिकेटर की रही है।

हरभजन, अजहर, इरफान भी इमरान के भाषण से नाखुश

हरभजन, अजहर, इरफान भी इमरान के भाषण से नाखुश

सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग के अलावा मोहम्मद सामी, हरभजन सिंह, इरफान पठान, गौतम गंभीर, अजहरुद्दीन और कई दूसरे क्रिकेटरों ने भी इमरान की स्पीच तो हल्का बताया है। इन क्रिकटरों का भी यही कहना है कि खिलाड़ी के तौर पर इमरान का कद उंचा था लेकिन ये तकरीर बहुत हल्की है।

पाकिस्‍तान: मिलने लगे तख्‍तापलट के संकेत, आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने बुलाई 'प्राइवेट' मीटिंग्‍सपाकिस्‍तान: मिलने लगे तख्‍तापलट के संकेत, आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने बुलाई 'प्राइवेट' मीटिंग्‍स

तकरीर में क्या बोले थे इमरान

तकरीर में क्या बोले थे इमरान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में अपनी तकरीर में कश्मीर का मसला उठाते हुए परमाणु युद्ध तक की बात की थी। उन्होंने मामले को धार्मिक रंग देते हुए कहा था कि जिस तरह के हालात कश्मीर में हैं, उन्हें देखकर दुनियाभर के 130 करोड़ मुस्लिमों में गुस्सा दिखेगा। मैं 55 दिनों से कश्मीर में कैद होता तो बंदूक उठा लेता।

Comments
English summary
Sourav Ganguly Reacts To Imran Khan UNGA Speech
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X