क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जल्द ही गोरखपुर की जगह देश के इस शहर में होगा दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कर्नाटक के हुबली स्टेशन के प्लेटफॉर्म को आने वाले जनवरी महीने तक दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का दर्जा मिलने की संभावना है। इस वक्त उत्तर प्रदेश के गोरखपुर को यह गौरव हासिल है। भारतीय रेलवे के मुताबिक अगले साल जनवरी के आखिर तक हुबली में प्लेटफॉर्म के विस्तार का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है। इसके तहत हुबली में प्लेटफॉर्म की लंबाई 1.5 किलोमीटर से भी कुछ ज्यादा बढ़ाई जा रही है। मौजूदा समय में उसकी लंबाई आधा किलोमीटर से कुछ ही ज्यादा है।

Soon, Hubballi in Karnataka will replace worlds longest railway platform, replacing Gorakhpur

कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म को विश्व के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का दर्जा मिलने वाला है। डेक्कन हेराल्ड में छपी एक खबर के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने इस स्टेशन के प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाकर 1,505 मीटर करने का फैसला किया है, जिसपर काम चल रहा है। मौजूदा समय में हुबली का प्लेटफॉर्म 550 मीटर लंबा है। पहले यह तय किया गया था कि इसकी लंबाई बढ़ाकर 1,400 मीटर की जाएगी। लेकिन, बाद में इसके और विस्तार का फैसला किया गया।

वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म को दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म का दर्जा प्राप्त है, जिसकी लंबाई 1,366 मीटर है। इस प्लेटफॉर्म के पुनर्निमाण का काम 2013 में किया गया था। गोरखपुर में उत्तर-पूर्व रेलवे का मुख्यालय भी है।

हुबली में प्लेटफॉर्म के विस्तार की योजना पर 90 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है और जनवरी, 2021 के अंत तक यह कार्य पूरा होने जाने की संभावना है। दरअसल, यह कार्य इस साल जून तक ही पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य तय किया गया था। लेकिन, कोविड-19 की वजह से पैदा हुए हालातों के चलते इसे समय पर पूरा नहीं किया जा सका। इस योजना की जानकारी देते हुए दक्षिण-पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी ई विजया ने कहा है, 'यह काम जून में पूरा कर लिए जाने की उम्मीद थी, लेकिन कोविड-19 से पैदा हुए हालातों की वजह से मजदूरों की कमी हो गई। अब, 250 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे हैं और जनवरी के अंत तक प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा।'

इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद हुबली रेलवे स्टेशन पर तीन अतिरिक्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध होंगे और उनकी संख्या बढ़कर 8 हो जाएगी। (तस्वीर सांकेतिक)

इसे भी पढ़ें- तेजस एक्सप्रेस को नहीं मिल रहे यात्री, स्टेशन पर होस्टेस गर्ल्स की ही भीड़ नजर आई, रेलवे ने रद्द किए कई फेरेइसे भी पढ़ें- तेजस एक्सप्रेस को नहीं मिल रहे यात्री, स्टेशन पर होस्टेस गर्ल्स की ही भीड़ नजर आई, रेलवे ने रद्द किए कई फेरे

English summary
Soon, Hubballi in Karnataka will replace world's longest railway platform, replacing Gorakhpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X